Gori Nagori ने डांस के दौरान किए ऐसे-ऐसे इशारे, देख शर्म से लाल हुए लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : राजस्थान के नागौर में रहने वाली गोरी नागोरी फेमस स्टार बन चुक है। गोरी रानी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। गोरी के स्टेज शो देखने के लिए लाखों फैंस दूर-दूर से आते हैं। गोरी का फैंस में इतना क्रेज है कि फैंस गोरी का नाम सुनते ही जोश में आ जाते हैं। गोरी रानी के हॉट मूव्स बूढ़ों में भी जोश भर देते हैं। गोरी नागोरी(Gori Nagori) बिग बॉस के मंच पर अपनी दिलकश अदाओं का जादू चुकी है। गोरी ने अपने किलर एक्सप्रेसन और गजब के डां से सलमान खान को भी अपना फैन बना लिया था। जिस तरह सपना चौधरी ने अपने ठेठ अंदाज से दर्शकों को अपने इशारों पर नचाया था। उसी तरह गोरी रानी भी लोगों को अपना दीवाना बना रही है। देखें वीडियो....
गोरी का डांस देख लोगों के सर्दी में आए पसीने
गौरतलब है गोरी रानी इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है। अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। इन दिनों तो सोशल मीडिया पर लगातार गोरी नागोरी के पुराने गाने तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे गानों की लिस्ट में एक गाना छम छम भी है। जिसमें वो इस वीडियो में डांस करती नजर आ रही है। इस गाने में गोरी लटकों-झटकों से कहर बरपा रही हैं। जिस-जिस ने गोरी नागोरी की यह वीडियो देखा है वह कमेंट बॉक्स में गोरी नागोरी की तारीफ करता नहीं थक रहा है। यहां तक की गोरी रानी को फैंस हार्ट के इमोजी भेज रहे हैं और 'सो क्यूट' बोल रहे हैं।
गोरी रानी के जोशिले डांस ने लोगों को बनाया दीवाना-
डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
इस वीडियो में गोर रानी फैंस की ओर ऐसे-ऐसे इशारे कर रही है कि फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के डांस वीडिेयो को फैंस बार-बार देख रहे हैं। ज्दातार गोरी रानी राजस्थानी और हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ हरी है। गोरी रानी लहंगा चोली में बला की खूबसूरत लग रही है। वहीं, गोरी रानी के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। गोरी नागोरी के डांस वीडियो पर अबतक 10M व्यू आ चुके हैं और 60K लोगों ने लाइक का बटन दबाया है।