News hindi tv

Gori Nagori UP Bihar Dance : लहंगा चोली पहन गोरी ने मटकाया हैवी फिगर, देख पानी पानी हुए फैंस

Haryanvi Dance Video: जब भी गोरी नागोरी की कोई विडियो सोशल मिडिया पर डलती है तो वह बहुत ही कम समय में जबदस्त वायरल होती है ऐसा ही हुआ इस विडियो के साथ जिसमें गोरी लहंगा चोली में डांस कर रही है जिसको देख लोग पानी-पानी हो गए। नीचे खबर में देखें ये विडियो.

 | 
Gori Nagori UP Bihar Dance : लहंगा चोली पहन गोरी ने मटकाया हैवी फिगर, देख पानी पानी हुए फैंस

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी गानों पर डांस करने वाली गोरी नागोरी( Gori Nagori ) को कौन नहीं जानता। सपना चौधरी के बाद सबसे ज्यादा फेमस डांसर है गोरी नागोरी जिसका हर बच्चा फैन है आपको बता दें कि नागोर की रहने वाली गोरी अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया( social media ) पर हमेशा छाई रहती हैं। गोरी ने अपने डांस दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है। आए दिन गोरी स्टेज शो करती नजर आ रही हैं।

 

वाइरल इंस्टाग्राम रील्स: 


इस बार गोरी का इंस्टाग्राम रील्स( instagram reels ) जमकर वायरल हो रही है। स्टेज शोज के अलावा गोरी अब तक कई अल्बम वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियो डांसर ने अपने इंस्टाग्राम( instagram ) पर शेयर किया है। इस वीडियो में गोरी अपने ही गाने पर मंच पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। गोरी-नागोरी मंच पर परफोर्म करते हुए उस वक्त उछल पड़ी जब गाने में उसने अपना नाम सुना।


इस गाने पर दी जबरदस्त परफोर्मेंस :


गोरी नाचे रे नगोरी नाचे( Gori Naache Re Nagori Naache ) गाने पर गोरी नागौरी ने जबरदस्त परफोर्मेंस दिया। खुशी से डांस फॉर्म में ही उछल रही गोरी नागोरी( Gori Nagori ) अचानक हंसने भी लग जाती है। अब ये वीडियो(Viral Video ) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

गोरी नागोरी फैन फालोइंग:

गौरतलब है कि गोरी नागोरी की राजस्थान में अपनी अलग फैन फालोइंग तो है ही वहीं अब इनके वीडियो राजस्थानी गानें और डांस को पसंद करने वालों के बीच काफी मशहूर हो रहे हैं। गोरी-नागोरी केवल राजस्थानी गानों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड( Bollywood and Hollywood ) गानों पर भी अपनी डांस का जलवा बिखेरती हैं।