Haryanvi Dance: रचना तिवारी का ये हॉट डांस देखकर हो जाएंगे पागल

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी डांसर में भले ही सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) को लोग क्वीन कहकर बुलाते हों, लेकिन अब इस जगत में डांसर और सिंगर की फेहरिस्त बहुत लंबी हैं, जिनकी चाहते में फैंस की भीड़ दीवानी हो जाती है। हरियाणवी से लेकर भोजपुरी और बॉलीवुड( Bollywood ) तक एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर( Singer ) लोगों के दिलों पर छुरिया चला रहे हैं।
हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर और सिंगर ऐसी हैं, जो इन दिनों लोगों को घायल करती दिख रही हैं। इन सभी डांसर को सोशल मीडिया( social media ) पर बहुत प्यार दुलार मिलता है। इसी कड़ी में अब रचना तिवारी( Rachna Tiwari ) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल( Viral Video ) हो रहा है जिसमें वह कूद-कूद कर ठुमके लगाती दिख रही हैं।
सपना को देती है टक्कर:
आपसे आज हम केवल हरियाणवी जगत( World ) की बात करेंगे, जहां कई क्वीन लटके-झटकों से बवाल मचा रही हैं। इस कड़ी में सपना चौधरी का नाम फर्स्ट पर आता है, लेकिन गोरी नागोरी, सुनीता बेबी, रचना तिवारी,( Rachna Tiwari ) कोमल रंगीली और कोमल चौधरी भी लोगों का दिल जीतने में किसी से पीछे नहीं है।
हिलती कमर देखकर हो जाएंगे पागल:
इन सभी डांसरों के कार्यक्रम में बेइंतहा भीड़ इकट्ठा होती है, जहां व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्राशासन( police administration ) का भी सहारा लेना पड़ता है। इस बीच रचना तिवारी के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जिनके सेक्सी मूव्स हर किसी को दीवाना बना रहे हैं। आपने उनकी मटकती हिलती कमर देख ली तो सच में पागल हो जाएंगे।
बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है रचना तिवारी:
रचना तिवारी( Rachna Tiwari ) की लोकप्रियता भी एक बॉलीवुड सितारे( bollywood stars ) से कम नहीं है उनके बवाल डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचाते रहते हैं, जहां उन्हें लोगों का खूब सपोर्ट मिलता है। इस बीच रचना तिवारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे टाइट सूट पहनकर गजब का डांस करती दिख रही हैं।
रचना तिवारी ने लगाए बिंदास ठुमके:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो( viral video ) को आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी टाइट सूट और गले में दुपट्टा डालकर एकदम बिंदास ठुमके लगाती दिख रही हैं, जो हर किसी को मदमस्त करते दिख रहे हैं। अगर आपने उनका यह वीडियो( Video ) देख लिया तो सच में पागल हो जाएंगे। बूढ़ों से लेकर जवानों तक की भीड़ भी सीटी मारने को मजबूर हो रही है। यहां उनके ऊपर लोग नोटों की बारिश भी करते दिख रहे हैं।