News hindi tv

Haryanvi Dance Video: Muskan Baby ने गांव में किया ऐसा किया बवाल डांस, लोग बजाने लगे सिटियां

Muskan Baby Dance Video: मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में डांसर खूब ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। मुस्कान बेबी की कातिलाना अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं। ये डांस किसी गांव का  है जहां पर मुस्कान बेबी ने 'जाटनी का प्‍यार' गाने पर जबरदस्त डांस किया है.

 | 
Haryanvi Dance Video: Muskan Baby ने गांव में किया ऐसा किया बवाल डांस, लोग बजाने लगे सिटियां

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी रागिनी कंपीटिशन में समय के साथ एक से बढ़कर एक सितारों में अपना सिक्‍का जमाया है। यह लिस्‍ट यकीनन सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) से शुरू होती है, लेकिन उनके बाद गोरी नागोरी( Gori Nagori ), रचना तिवारी से लेकर मुस्‍कार बेबी तक ऐसे बेहतरीन डांसर्स हैं, जिन्‍हें देखने के लिए पूरा का पूरा गांव उमड़ पड़ता है। एक महीने पहले ही मुस्‍कान बेबी( Muskan Baby ) का एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी दिल हार बैठेंगे। 


किसी समय में सपना का था दबदबा:


हरियाणवी गानों ( Haryanvi Dance Video ) की धूम इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रही है। एक समय ऐसा था कि जब केवल सपना चौधरी ही स्टेज पर डांस करती हुई नजर आती थी, लेकिन अब हरियाणवी इंडस्टी ( Haryanvi Dance Video ) में एक से बढ़कर एक डांसर आपको देखने को मिल जाएगी।


'जाटनी का प्‍यार' पर लगाए ठुमके:


यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सफेद रंग की जालीदार कुर्ती में मुस्‍कान बेबी का अंदाज ऐसा है कि दिलों पर छुरियां चलना लाजिमी है। मुस्‍कान बेबी इस वीडियो में मशहूर हरियाणवी गाने 'जाटनी का प्‍यार' पर ठुमके लगा रही हैं। वह कभी अपने हरे रंग के दुपट्टे को संभालती हैं तो कभी भीड़ की ओर आंख मारकर इशारा करती हैं। उनकी इन अदाओं को देखकर दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं( audience goes crazy after seeing these acts )


जानिए इस गाने के बारे में:


मुस्‍कान बेबी जिस 'जाटनी का प्‍यार' गाने पर ठुमके लगा रही हैं, उसे बॉबी फौजी ने गाया है, जबकि मेवरिक्‍स ने इसमें रैप किया है। यह गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था। गगन हरियाणवी ने इसका म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है, जबकि गीत के बोल लिखे हैं गीतकार हरविंदर डागर ने। इस गाने के बोल भी ऐसे हैं कि यह एक ही बार में जुबान पर चढ़ जाए। आपको मुस्‍कान बेबी का ये डांस( Dance Video ) आपको दीवाना बना देगा।