News hindi tv

टाइट सूट में Monika Choudhary ने अपने कातिल मूव्स से मचाया तहलका, बड़ी-बड़ी डांसर को छोड़ा पीछे

Monika Choudhary Haryanvi Dance :  हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी (Haryanvi Dancer Monika Choudhary) के नाम तो आप जानते ही होंगे। हरियाणा की महिला डांसर की सूचि में ये नाम सबसे ऊपर मिलेगा। मोनिका चौधरी (Monika Choudhary dance video) के डांस के लोग दीवाने हैं। उनका कोई भी डांस वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आता है तो उसे खूब व्यूज मिलते हैं। एक ऐसी ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (monika chaudhary video viral) हो रहा है।
 | 
टाइट सूट में Monika Choudhary ने अपने कातिल मूव्स से मचाया तहलका, बड़ी-बड़ी डांसर को छोड़ा पीछे

NEWS HINDI TV, DELHI : मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) का डांस वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचाता नजर आता है। इसी कड़ी में उनका एक और Video  फैंस के दिलों-जहन पर छा गया है । जिसमें वो अपने गदर-कातिल मूव्स (Monika Choudhary Dance Video) से स्टेज पर आग लगाती देखी जा रही हैं।
मोनिका के डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। मोनिका चौधरी की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस (monika chaudhary performance) वाले वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस पर हजारों लोगों ने लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट किए हैं और खूब तारीफ भी कर रहे हैं। 

 

कयामत गाने पर मोनिका चौधरी ने स्टेज पर लगाई आग

हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) इस वीडियो पीले और हरे रंग का सलवार-सूट पहने हिंदी गाने ‘कयामत-कयामत’ पर कमरतोड़ परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। इस दौरान उनके लटके-झटके और हॉट ठुमके देखते ही बनते हैं। उनके फैंस दीवाने हो जा रहे हैं।
 

यूजर्स ने किए कमेंट


वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि मोनिका के कुछ स्टेप सपना चौधरी के डांस की कॉपी हैं।  वहीं बताया जाता है कि मोनिका डांस के मामले में हरियाणा भर में सपना चौधरी से कहीं कम मशहूर नहीं हैं। परंतु  उन्हें सपना चौधरी की तरह देशभर में शोहरत नहीं मिल सकी है। सपना की ही तरह सलवार सूट में डांस करने वाली मोनिका (monika chaudhary dance video) काफी बोल्ड स्टेप्स करती दिखाई देती हैं। मोनिका का भी कॉन्फिडेंट किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।