News hindi tv

कड़ाके की सर्दी में Muskan Baby ने अपने डांस की अदाओं से बढ़ाया पारा

Dance Video: हाल ही में मुस्कान बेबी का ऐसा विडीयो सोशल मिडीया पर काफी वायरल हो रहा है। इस कड़ाके की सर्दी में भी मुस्कान ने अपने डांस के अंदाज से पारा बढ़ा दिया है। आप इस डांस को देखकर इनके अंदाज के दीवाने हो जाएंगे। नीचे देखें पुरा विडीयो.
 | 
कड़ाके की सर्दी में Muskan Baby ने अपने डांस की अदाओं से बढ़ाया पारा

NEWS HINDI TV, DELHI : Muskan Baby Dance Video- अपनी अदाओं से सबका मन मोह लेने वाली हरियाणवी डांसर ( Haryanvi Dancer ) मुस्कान बेबी ( Muskan Baby ) आज के समय चाहे बच्चें हो, बुड्ढे हो या जवान सभी के दिलों पर छाई हुई है।

सिर्फ छाई हुई ही नहीं इस कदर अपना दीवाना बनाया हुआ इनको लोग देखते ही अपना सुदबुद खो बैठते हैं। अब आप में से कुछ लोग देसी क्वीन सपना चौधरी ( Sapna Chaudhary ) के या गोरी नागोरी ( Gori Nagori ) के भी दीवाने होंगे। लेकिन अगर आप मुस्कान डांसर के वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लिया तो आप सभी अच्छी कलाकार को भूल जाएंगे।


मुस्कान बेबी का ये वीडियो हुआ वायरल


दरअसल, मुस्‍कान बेबी का एक हरियाणवी सॉन्ग ( Haryanvi Songs )  इन दिनों काफी ज्यादा हंगामा मचाएं हुए हैं, जिसे देखकर हो सकता हैं आपका दिल भी झूम उठे। इस वायरल गाने का नाम ‘जाटनी का प्‍यार’ ( Jaatni Ka Pyaar song ) हैं, जिसपर मुस्कान बेबी ने स्टेज पर नाच नाचकर चार चांद लगा दिए हैं।

इसके गाने के बोल बॉबी फौजीने लिखें हैं। एक तो ये गाना हैं ही दमदार ऊपर से इसमें मुस्कान बेबी के डांस का तड़का क्या ही कहना। अगर आप इसे देख लेंगे तो बार बार देखने का मन करेगा।


ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन किया लड़कों को दीवाना


इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने ट्रांसपेरेंट सफेद रंग का टाइट सलवार सूट पहना हुआ हैं। जहां इनकी हलकट जवानी को देख बैठे दर्शक अपना दिल हार रहे हैं। इनकी लचकती हुई कमर, फेस के एक्सप्रेशन ऐसे हैं जिसे देख लाखों लोग इनपर अपना दिल हार रहे हैं।


देती हैं कई डांसर्स को जबरदस्त टक्कर


जब भी ये डांसर स्टेज पर आती हैं, तब तब स्टेज और माहौल को हसीन और गरम बना देती है। हालांकि इस हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर हैं लेकिन जो मुस्कान बेबी ने अपनी इतनी सी उम्र कर दिखाया हैं वो किसी ने नहीं किया हैं। अगर आप इनके चाहने वाले हैं तो आपको यूट्यूब पर इनके कई विडियोज ऐसे मिल जायेंगे। जिन्हें देख कर आपकी भी सांसें ऊपर नीचे होने लगेगी।