News hindi tv

Sapna Chaudhary से भी कहीं आगे निकली रचना, बदन गिला कर नाची

हरियाणवी डांसर की बात आती है तो रचना तिवारी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। डांसर की अदाएं इतनी दिलचस्प होती है कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट पाती है। स्टेज पर जाते ही डांसर बिजली गिराना शुरू कर देती हैं।

 | 
Sapna Chaudhary से भी कहीं आगे निकली रचना, बदन गिला कर नाची

NEWS HINDI TV, DELHI : Viral Video: आज के समय में हरियाणवी डांसर का नशा ऐसा छाया हुआ है, जिसे देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आती है। वहीं, हरियाणवी डांसर की बात आती है तो रचना तिवारी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। डांसर की अदाएं इतनी दिलचस्प होती है कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट पाती है। स्टेज पर जाते ही डांसर बिजली गिराना शुरू कर देती हैं।

रचना तिवारी ने स्टेज पर किया जबरदस्त डांस

बता दें, रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो लाल रंग का सूट पहने ‘बोतल’ (Bottel) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। साथ ही इतने खतरनाक एक्सप्रेशन दे रही हैं कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट रही है। स्टेज पर रचना तिवारी का जबरदस्त डांस देख वहां मौजूद लोग हैरान नजर आ रहे हैं। साथ ही डांसर जब अपने बदन पर पानी डाल रही हैं तो वहां मौजूद लोगों का दिल बाहर आ रहा है।

रचना तिवारी का अंदाज देख लोग हुए पानी-पानी

वायरल हो रहे इस वीडियो में रचना ने नजरों से खेलती देखी जा रही हैं। डांसर का कातिलाना अंदाज हर किसी को पानी-पानी कर रहा है। इस वीडियो को चैनल पर अपलोड किया गया है। आपको बता दें, वीडियो अपलोड होने के साथ ही जमकर वायरल हो रहा है। रचना तिवारी के इस डांस वीडियो पर अभी तक ढेरों लाइक आ चुकी है। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रचना के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।