News hindi tv

Randeep Hooda And lin laishram Dance: सपना चौधरी के गाने पर नाचे रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम, वायरल हुआ विडीयो

Haryanvi Dance Video : आपको बता दें कि हाल ही में रणदीप हुड्डा की शादी मणिपुर की एक्ट्रेस लिन लैशराम के साथ हुई थी। लेकिन अब उनका डांस का एक विडीयो सोशल मिडीया पर काफी वायरल हो रहा है। इस विडीयो में दोनों ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर डांस कर रहे है। नीचे देखें ये विडीयों.
 | 
Randeep Hooda And lin laishram Dance: सपना चौधरी के गाने पर नाचे रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम, वायरल हुआ विडीयो

NEWS HINDI TV, DELHI : 'हाईवे'( highway ) फेम एक्टर रणदीप हुड्डा( Randeep Hooda ) ने हाल में शादी की है। उनकी शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। मणिपुरी( Manipuri ) के मैतेई समुदाय के रीति-रिवाजों के अनुसार बॉलीवुड में अपने अभिनय की धाक जमाने वाले रोहतक के अभिनेता रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस लिन लैशराम( Actress Lin Laishram ) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं।

इसके बाद दोनों के रिसेप्शन की भी खूब चर्चा रही। अब दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मणिपुर रीति-रिवाजों में हरियाणवी मिश्रण देखने को मिल रहा है। रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी दोनों ही हरियाणवी गाने( haryanvi songs ) पर डांस करते दिख रहे हैं। 


हरियाणवी गाने पर रणदीप हुड्डा ने किया डांस:


सामने आए वीडियो रणदीप हुड्डा सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) के गाने पर डांस कर रहे हैं। इस डांस में उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं। दोनों ही हरियाणवी स्टाइल में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के पॉपुलर गाने( popular songs ) 'तेरी आंखा का यो काजल...' के स्टेप करते वीडियो में रणदीप दिख रहे हैं। उनका डांस स्टाइल पूरी तरह से बाराती और कुर्ताफाड़ है। 


लिन और रणदीप की केमिस्ट्री :


इस दौरान लिन लैशराम के घरवाले के घर वाले भी उनके साथ डांस( Dance ) करते दिख रहे हैं। जहां रणदीप बिल्कुल कैजुल अवतार में ट्राउजर शर्ट के साथ चप्पल पहने दिख रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी ने वाइट शर्ट को ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया है। लिन और रणदीप की केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनों का पूरी तरह से मस्ती मूड में दिख रहे हैं।


मैतेई ट्रेडिशन के अनुसार की शादी:


बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट( Chumthang Shannapung Resort ) में रणदीप और लिन लैशराम की शादी की रस्में संपन्न हुईं। अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम यहां पारंपरिक मैतेई ट्रेडिशन के अनुसार शादी के बंधन में बंधे। शादी के ठीक एक दिन पहले दोनों मंदिर पहुंचे थे और शुभ काम से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया था। 


दिल्ली और मुंबई दोनों जगह दिया रिसेप्शन: 


शादी के फंक्शन के अलावा कपल ने दिल्ली( Delhi ) और मुंबई( Mumbai ) दोनों जगह ही रिसेप्शन दिया। रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज( bollywood celebrities ) का तांता लगा रहा। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहे। कपल की शानदार केमिस्ट्री भी देखने को मिली।