RC Upadhyay ने काले रंग के सूट में लगाए जबरदस्त ठुमके, एकटक देखते रहे लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : आर सी उपाध्याय( RC Upadhyay ) अपने डांस के दम पर लोगों के दिलों पर राज करती है । जब भी वो कहीं डांस परफोर्म( dance perform ) करने जाती है तो लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है जैसे ही आर.सी जब भी स्टेज पर आती हैं, तो वो अपने कातिल मूव्स और बेहतरीन लटकों-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढाती नजर आती हैं।
इसी बीच अब आर.सी का एक डांस वीडियो( Dance Video ) यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आर सी को अपने बेहतरीन मूव्स से लोगों को घायल करते देखा जा सकता है। आप भी ये विडियो देखने के बाद आर सी के दीवाने हो जाएंगे।
काले रंग के सूट में लगाए ठुमके:
इस वीडियो में आर.सी उपाध्याय ( RC Upadhyay ) जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। डांसिंग सेंसेशन( Dancing Sensation ) के ठुमकों को देख वहां मौजूद फैंस के अंदर भी काफी जोश भर गया है। वीडियो में डांसर ने काले रंग का सूट पहना हुआ है जिसमें वो कयामत लग रही हैं। आर.सी स्टजे पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं जिसे देख वहां मौजूद लोग अपना दिल हार रहे हैं।
आर सी का ये अंदाज :
वहां मौजूद हर किसी की निगाहें आर सी के ऊपर से नहीं हट रही थी। ये इस बात को बयां करता है कि लोगों को इनका डांस खुब पसंद आ रहा है। बता दें, ये डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड( Trending Video ) कर रहा है। वहीं फैंस को आर सी का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है। लोग आर.सी उपाध्याय के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
ऐसा है आर सी का क्रेज:
सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) के बाद आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) का क्रेज हरियाणा से लेकर दिल्ली हर जगह देखने को मिल रहा है। आर.सी उपाध्याय का जबरदस्त डांस वीडियो( Viral dance video ) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।