Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर बूढ़ों में भी आ गई जवानी

NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) हरियाणा ही नहीं पूरे देश और विदेशों तक अपने डांस के जादू से फैमस हो चुकी है, लोग सपना के डांस या सोंग का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते है इनके इतने फैंस है कि कोई भी विडियो सोशल मिडिया( social media ) पर डालते ही हिट हो जाता है ऐसा ही एक ये विडियो(Viral Video ) है जो काफी वायरल हो रहा है।
एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है लोग:
सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा ही बेताब रहते हैं। तो ऐसे में सपना चैधारी खुद भी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं जो अपने फैंस के लिए आये दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है सपना:
सपना आज के समय में जहां भी जाती हैं, वहां उनके फैंस पहले से ही मौजूद होते हैं। सपना चौधरी अपने लुक्स और डांस से लोगों को घायल कर देती हैं। सपना अब काफी मार्डन हो चुकी हैं। सपना चौधरी बिग बॉस( Big Boss ) में भी नजर आ चुकी हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सिलेब्स से कम नहीं है।
पुलिस प्रशासन रहता है अलर्ट:
सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) की लटकती-मटकती अदाओं को हर कोई देखना पसंद करता है। उनके मंच पर आते ही लोगों की भीड़ उतावली हो जाती हैं, जिन्हें देख हर किसी की दिल मटक जाता है।
इतना ही नहीं सपना के कार्यक्रम के लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट( Alert ) पर रखा जाता है, ताकि माहौल खराब ना हो। इसी बीच सपना चौधरी का एक हॉट डांस वीडियो( hot dance video ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस गाने पर लगाए ठुमके:
वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है जो हर किसी को मदमस्त कर रहे हैं। सपना चौधरी अपने फेमस सॉन्ग( famous Haryanvi song ) ‘Teri Aakhya ka yo Kajal’ पर जमकर ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं।
बरसने लगे नोट:
सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) ब्लू कलर का सलवार शूट पहनकर खूब ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी एकदम बोल्ड( bold style ) अंदाज में मस्त होकर डांस करती हुईं दिख रही हैं, जिसमें उनके ऊपर खूब नोटों की बारिश भी हो रही है।