News hindi tv

Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने ऐसे हिलाया बदन की होने लगी नोटों की बारिश

Haryanvi Dance Sapna Chaudhary : सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस कि देखने वालों ने आपा खो दिया और नोट बरसाने लगे। आपको बता दें कि सपना का ये विडियो खूब वायरल हो रहा है इसमें सपना ने कूद-कूदकर ऐसे हिलाया बदन कि जवान और बूढ़े सब ठुमके लगाने लगे। नीचे खबर में देखें ये विडियो.

 | 
Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने ऐसे हिलाया बदन की होने लगी नोटों की बारिश

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी गानों( haryanvi songs ) पर एक से बढ़कर डांसर और सिंगर ने अपना जलवा दिखाया, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ती है। लेकिन अगर बात करें तो सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) की इनका काई तोड़ नहीं है । सपना जब भी स्टेज पर डांस करती है तो अपने ठुमकों से लोगों को अपना दीवाना बना लेती है


वैसे तो हरियाणवी इंडस्ट्री में गोरी नागोरी, रचना तिवारी और सुनीता बेबी भी गर्दा मचा रही हैं, लेकिन सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) को अभी कोई टक्कर देता नहीं दिख रहा है। उनकी चाहत में लोग खूब दीवाने हो रहे हैं जिनके वीडियो आपने नहीं देखे तो कुछ नहीं देखे।


भीड़ हो जाती है सपना की दीवानी:


इस बीच उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोगों की भीड़ दीवानी होती जा रही है। सपना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखनो को हजार लोगों की भीड़ पागल हो जाती है।


बुजुर्गों ने लगाए ठुमके:


अगर आपने उनके एक और डांस वीडियो देख लिया तो सच में पागल हो जाएंगे। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सपना( Sapna Chaudhary Dance ) कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं। सामने खड़े युवाओं की भीड़ के साथ बुजुर्ग भी गदर ठुमके लगाने को मजबूर हो रहे हैं जो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

नोटों की हुई जमकर बारिश:


हरियाणवी जगत में नाम रोशन करने वाली सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो( dance video ) सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ आपा खोती जा रही है। आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा।


डांस देखकर आपा खो देते है दर्शक:


इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है, जहां हर कोई तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहा है। आपने उनके यूट्यूब वीडियो देख लिया तो सच में दीवाने हो जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) इन दिनों लोगों के बीच गदर मचा रही हैं, जिन्हें देखने को हर कोई आपा खो रहा है।

इससे पहले भी सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) ने बिग बॉस( Big Boss ) के मंच पर जाकर अपने हुस्न का जादू बिखेरा है, जो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं। आपने उनके बिखरती जुल्फें देख ली तो सच में पागल हो जाएंगे।