Sapna Chaudhary up bihar : फिट सूट में सपना ने हिलाया लक, पोल पर चढ़े लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : सोशल मीडिया सेंसेशन और हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को कौन नहीं जानता. बिग बॉस में उनकी एंट्री के बाद से पूरे देश में सपना ने अपने फैंस बना लिए हैं. हर तरफ उनके चाहने वाले हैं. खासकर, सपना के डांस की दीवाने हर कहीं हैं. यूट्यूब पर अक्सर उनके वीडियोज छाए रहते हैं. इस बीच, सपना का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचाए हुए है, जिसमें वह अपने चिर-परिचित अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं.
सपना का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. सपना जब भी स्टेज पर आती हैं, उनके जलवे देखकर उनके फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया का वो नाम हैं, जो किसी की जुबां पर रहता है. जब कहीं उनके गाने चलते हैं, कोई भी ठुमके लगाए बिना नहीं रह सकता.
सपना चौधरी ने अपने डांस से फैंस के बीच अहम पहचान बनाई है. वीडियो में सपना चौधरी को एक बार फिर बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरकते देखा जा सकता है. गाने के बोल हैं- ‘तीखे बोल’ (Tikhe Bol). सपना ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं.
दूसरी ओर सपना के ठुमके देखने के लिए स्टेज भी खचाखच भरा है. सपना के दीवानों में उनके डांस का ऐसा क्रेज देखने को मिल रहा है कि लोग पोल पर चढ़ बैठे हैं और हरियाणा की डांस क्वीन के ठुमकों के नजारे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर सपना का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.