News hindi tv

Sapna Chaudhary UP Bihar : मशहूर डांसर सपना चौधरी ने डांस करते वक्त मांगा ATM कार्ड

Haryanvi Dance Videos : जब सपना चौधरी स्टेज पर आती है और ठुमके बरसाती है तो फैंस पैसे की बारिश करने लगते हैं। लेकिन इन दिनों एक वीडियो सुर्खियों में बनी हुई है। सपना के डांस से खुश होकर एक फैंस ने ATM कार्ड ही थमा दिया।
 | 
Sapna Chaudhary UP Bihar : मशहूर डांसर सपना चौधरी ने डांस करते वक्त मांगा ATM कार्ड

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी डांसर बनकर लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. बतौर डांसर जबरदस्त शोहरत हासिल करने के बाद वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इसके बाद सपना कई फिल्में, डांस नंबर्स और म्यूजिक एल्बम में भी नजर आईं।

 

 

वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर तो आए दिन उनके डांस वीडियो छाए रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) का एक शख्स ऐसा दीवाना हुआ की उनके लिए अपना ATM कार्ड लेकर पहुंच गया।

दरअसल, ये वीडियोकाफी पुराना है, जब सपना एक स्टेज शो कर रही थीं, इस दौरान वो डांस के साथ-साथ अपने फैंस से बातें भी करती नजर आ रही थीं. बातें खत्म कर जैसे ही सपना डांस करने के लिए खड़ी हुईं वैसे ही भीड़ में मौजूद उनका एक फैन आया और ताबड़तोड़ पैसों की बरसात कर दी. सपना के पूरे डासं के दौरान ये शख्स पैसे न्यौछावर करता ही रहा. वहीं इस तरह शख्स को पैसे लुटाते देख सपना भी खीज गईं।


सपना ने डांस बीच में रोक दिया और फैन से पैसे देना बंद करने के लिए कहा. ये शख्स फिर भी नहीं माना तो सपना ने कहा कि तुम ऐसा करो कि मुझे अपना ATM कार्ड ही दे दो और इस कार्ड का पिन नबंर बता दो. सपना के इतना कहते ही ये शख्स कार्ड लेकर ही आ गया और सपना की ओर आगे बढ़ा दिया. फैन की इस हरकत को देखकर सपना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. हालांकि उन्होंने कार्ड नहीं लिया, स्टेज पर मौजूद बाकी लोगों ने इस शख्स को स्टेज के पास से दूर भेज दिया।

बात करें सपना चौधरी के करियर की तो वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. वो जहां पर डांस करने जाती हैं, उन्हें एक से बढ़कर एक फैन मिल जाते हैं. धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी फैन्स को खूब पसंद आता है. वो डांस शो करती हैं और इतने मस्ती भरे अंदाज में झूमती हैं कि शो पर मौजूद सैंकड़ों की भीड़ भी उनके साथ झूमने लगती है।