Sapna Choudhary पर भी भारी पड़ गई ये डांसर, सूट उठाकर मचाया तहलका
Dance Video Viral : पिछले 8 साल से नंबर वन रहने वाली सपना को अब टक्कर देने वाली आ गई है। जिस तरह सपना का क्रेज लोगों में है इसी तहर इस डांसर के भी लोग दीवाने हैं। ये डांसर स्टेज शो के दौरान कहर ढहाने का काम करती है। इस डांसर के स्टेज शो में हजारों की भीड़ रहती हैं।
NEWS HINDI TV (ब्यूरो)। देसी शकीरा गोरी नागौरी ने इस बार अपने मूव्स (Dance) से डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) को भी टक्कर दे दी है। इनदिनों सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी (gori nagori ) के कुछ वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इनमें gori nagori ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया है।
ये भी देखें : Sapna Chaudhary को टक्कर देने आ गई दूसरी सपना, पहली ही बार में तोड़ दिया स्टेज
वहीं, लोग अब उन्हें अगली सपना चौधरी कहने लगे हैं। वायरल (Video Viral) हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं।गोरी नागोरी ने अपने बोल्ड मूव्स और अदाओं से सबको हैरत में डाल दिया है।
इस मामले में सपना पर भी भारी पड़ी गोरी
इस वीडियो में गोरी नागोरी ने ब्लू कलर का लहंगा-चोली पहने हुए नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने सिर पर चुन्नी उड़ रखी है। Gori Nagori का बोल्ड अंदाज देते हुए स्टेज पर कूद-कूदकर डांस (Dance Video) कर रही हैं। गोरी डांस करते हुए सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही हैं।
ये भी देखें : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने किया खुलम खुला रोमांस, हिलाई खटिया
गोरी नागोरी का असली नाम
आपको बता दें कि गोरी (Gori Nagori) का असली नाम तस्लीमा बानो है और उनका परिवार उनके डांस के खिलाफ था। लेकिन गोरी की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा।
शकीरा के डांस मूव्स के लिए जानी जाने वाली गोरी रियल लाइफ में भी 'शकीरा' की बहुत बड़ी फैन हैं और गोरी नागोरी ने टीवी पर एक शकीरा का डांस देखा था और तब से ही वो अपने डांस में शकीरा का स्टेप कर रही हैं. इसलिए उन्हें 'शकीरा' कहा जाता हैं।