Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने किया गदर डांस, जमकर नाचे दर्शक, देखें विडीयो

NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) का डांस देखने के लिए लोग कहीं भी पहुंच जाते है। सपना के डांस का हर व्यक्ति फैन है चाहे हम बात करें बच्चों की या फिर नौजवान और बूढ़ों की। सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस( dance performance ) को हर बार, बार-बार देखने के बाद भी यही लगता है कि काश! यह अभी खत्म नहीं होता। यूट्यूब पर हरियाणा की इस बिंदास छोरी का एक पुराना वीडियो( Dance Video ) शेयर किया गया है।
सपना का यह डांस वीडियो पुराना है। वह किसी स्टेज प्रोग्राम में पहुंची थीं। वहां सपना ने 'लक कसुता' गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। सपना ने स्टेज पर ऐसा समां बांधा था कि पूरी भीड़ उन्हें एकटक देखती रही। जब सपना ने कूद-कूदकर ठुमके लगाए तो भीड़ में से उठकर लोग नाचने लगे।
हरियाणवी गानों पर नहीं है सपना का कोई तोड़:
यूट्यूब पर सपना के इस रागिनी वीडियो को कुछ समय पहले ही अपलोड किया गया है। जबकि कॉमेंट सेक्शन में सपना की तारीफ में फैंस बावले हो रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि हरियाणवी गानों( haryanvi songs ) पर डांस के मामले में सपना से बेहतर कोई नहीं है। एक अन्य ने लिखा है कि सपना चौधरी सबसे बेस्ट हैं।
लक-कसुता पर गजब डांस:
सपना इस वीडियो में राज मावर के मशहूर गाने 'लक कसुता'( Famous songs 'Lak Kasuta' ) पर डांस कर रही हैं। सलावार कुर्ती में जहां सपना का हुस्न दमक रहा है, वहीं उनके ठुमके देखकर यह कहना तो बनता है कि इस गाने पर उनका यह डांस वाकई सबसे बेहतरीन है। स्टेज पर सपना को देखने के लिए सामने पूरा का पूरा गांव उमड़ पड़ा है। कोई तालियां बजा रहा है, तो कोई सीटियां। यदि आप भी सपना के फैन हैं तो उनके इस वीडियो को मिस नहीं करना चाहेंगे।