Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने किया ऐसा गदर डांस की थम गया सब कुछ, देखें विडियो

NEWS HINDI TV, DELHI : आपको बता दें कि कुछ गाने सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) से ऐसे जुडे़ हुए है मानो कि ये गाने सपना चौधरी के ही है इन गानों को लोग सपना के नाम से ही जानते है फिर चाहे वो 'गजबन पानी ने चाली' हो या 'ठेके आली गली', इन गानों पर सपना का डांस बेजोड़ ही नहीं, सुपर से भी ऊपर होता है।
वैसे, तो इन गानों पर हरियाणा की इस होनहार डांसर( Sapna Dance ) के कई डांस वीडियोज हैं, लेकिन सच यह भी है कि हर नए वीडियो में सपना चौधरी अलग लेवल का तहलका मचाती हैं। यूट्यूब पर सपना का एक ऐसा ही वीडियो( Dance video ) एक साल पहले अपलोड किया है। गाना कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन 'ठेके आली गली' पर सपना इसमें कहर बरपा रही हैं।
सपना ने ली अंगड़ाई:
यूट्यूब पर सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) के इस वीडियो( Viral Video ) को करीब 1 साल में ही 9.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस रागिरी वीडियो में सपना चौधरी चमकीले हरे रंग की सलवार सूट में नजर आ रही हैं। वह स्टेज पर आती हैं और अपने परफॉर्मेंस( performance ) की शुरुआत एक अंगड़ाई से करती हैं। सपना के इतना करते ही वहां जमकर शोर मच जाता है। दर्शकों की सैकड़ों की भीड़ सपना का यह स्टाइल देखकर ही जैसे दीवानी हो जाती है।
ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का:
सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) जिस 'ठेके आली गली' ( Theke Aali Gali )गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह 2017 में रिलीज हुआ था। गाने( haryanvi songs ) के सिंगर विनु गौर हैं, जबकि इसके ऑफिशियल वीडियो में सिंगर के साथ राजू पंजाबी, विनोद चिम्पा और राम मेहर महला नजर आते हैं। ये गाना एक दिल टूटे आशिक का है, जो शराब के नशे में खुद को डुबो रहा है। गाने( songs ) के बोल भी दर्द से भरे हुए हैं। राम मेहर महला ने गीत के बोल में क्या खूब लिखा है- 'किस्मत ने उड़ाया मजाक हाए मेरे प्यार का, ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का।' इस खूबसूरत गाने को वीआर ब्रोस ने कम्पोज किया है।