Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस, देखकर गांव वालों ने जमकर मचाया शोर

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणा में काई स्टेज प्रोग्राम हो और वो भी सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) का तो मंच पर शोर न मचे, ऐसा नहीं हो सकता। अगर सपना अपनी पूरी फॅार्म में हो और अपने फुर्तीले अंदाज में कमर हिला दे तो लोगों की किलकारियां रुकने का नाम नहीं लेती ।
ऐसा ही वीडियो( Dance Video ) सोशल मिडिया पर शेयर किया है, जिसमें सपना बेजोड़ डांस( Sapna Dance ) कर रही हैं। उनकी मतवाली आंखें और बिजली सी फुर्ती से मटकती कमर को देख पूरा गांव दीवाना हुआ जा रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढे तक सपना चौधरी के फैन है। सपना के प्रति लोगों का कितना प्यार है वो ये विडियो खुद बयां कर रही है।
'लक कसुता' पर किया जबरदस्त डांस:
हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखने वाली सपना इस वीडियो( Viral Video ) में गुलाबी रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। इस विडियो में सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) सुपरहिट हरियाणवी गाने 'लक कसुता' पर परफॉर्म कर रही हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज होने में कुछ ही समय बाकी है। आपको बता दें कि सपना का कोई भी विडियो क्यों न हो सोशल मिडिया पर आते ही जबरदस्त वायरल होता है।
सपना करती है आंखो से वार:
सपना के इस वीडियो की एक और खास बात है। आम तौर हमने सपना के डांस का अब तक जो अंदाज देखा है, ये वाला उससे अलग है। इसमें सपना चौधरी अपनी आंखों से तो वार करती ही हैं, उनके डांस में एक अलग सी फुर्ती है, जो अमूमन देखने को नहीं मिलती। स्टेज पर जहां सपना( Sapna Chaudhary ) का यह अंदाज दीवाना बनाने वाला है, वहीं सामने उमड़े गांववालों का शोर भी किसी मनोरंजन से कम नहीं है।
रिपीट पर देखते है लोग:
यदि आप सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) की रागिनी डांस को पसंद करते हैं, तो इस वीडियो को बार-बार देखना चाहेंगे। ऐसा ही इस वीडियो को देखने के बाद एक दर्शक ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा है कि वह लगातार रिपीट पर देख रहा हैं।