Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने लाल रंग के सूट में ढ़ाया कहर, देखें विडीयो

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी इंडस्ट्री( Haryanvi Industry ) की आन बान शान सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। आज सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना ने देश-विदेशों तक अपनी पहचान बना ली है। 'देसी कवीन' ( Desi Queen )सपना चौधरी के झटकेदार डांस वीडियोज तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन इस बार हम आपके लिए एक ऐसी विडीयो लेकर आए हैं जिसे देखकर आप खुद नाचने पर मजबूर हो जाएंगे।
लाल रंग के सूट में सपना चौधरी एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यह संभवत: किसी शादी समारोह( wedding ceremony ) का जश्न था, ऐसे में सपना भी वह सज-धजकर पहुंची थीं। वहां हरियाणा की इस आन-बान और शान ने 'रोटिया के टोटे' गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। सपना के इस वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
5.3M लोगों ने देखा ये विडीयो:
सपना के इस डांस वीडियो( dance video ) को खबर लिखे जाने तक 5.3M मिलियन बार देखा जा चुका है। दिलचस्प बात यह है कि सपना जिस गाने 'रोटिया के टोटे' पर डांस कर रही हैं, उसके ऑरिजनल म्यूजिक वीडियो में भी वही हैं।
2018 में रिलीज हुआ था ये गाना:
'रोटिया के टोटे' एक पॉपुलर हरियाणवी गाना है, जिसे कविता शोबु ने गाया है। साल 2018 में रिलीज इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी के साथ मेहर रिस्की नजर आए थे। गीत के बोल नवीन औरंगरिया ने लिखे हैं, जबकि इसे संगीत से सजाया है टीआर म्यूजिक ने।
एकटक निहारते रहे लोग:
इस वीडियो( Viral Video ) में स्टेज पर जो भी बैठा वो सपना को एकटक देख रहा है, जबकि सामने मौजूद दर्शक भी पलकें झपकाए बिना सपना को निहार रहे हैं। यकीनन इस वीडियो में सपना की खूबसूरती और उनकी अदाएं मन को मोहने वाली हैं।