Sapna Choudhary dance : इंगलिश मीडियम गाने पर सपना ने हिलाया हैवी फिगर, फैंस भरने लगे आहें

News Hindi Tv : (haryanvi stage dance) हरियाणवी म्यूजिक इंडर्स्टी को चार -चांद लगाने वाली सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या आज देश ही नही बल्कि विदेशों में भी बढ़ती जा रही है। सपना के डांस के चर्चे आज जोरो-शोरों से फैले हुए है। बेहद खूबसूरत सपना चौधरी मल्टी टैलेंट की भी धनी हैं। हाल ही में सपना का एक डांस वीडियो (sapna choudhary viral dance video) इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है, जिसे देख इनके फैंस का दिल धड़कने लगा है। ये जहां भी डांस परफोर्मेंस के लिए जाती हैं, वहां लाखों की भीड़ जुट जाती है।
सपना चौधरी ने गदर डांस से लुट लिया लोगो का दिल-
सपना के डांस (sapna ka stage dance) के अंदाज के आज लोखों लोग फैंस हैं। जब यह स्टेज पर अपना डांस प्रस्तुत करती हैं तो इनके अलग डांस के अंदाज के साथ इनके दिलकश इशारों पर और इनकी सुंदरता पर हर कोई मोहित हाे जाता है। हाल ही में आए इनके डांस वीडियो में इन्होंने ‘मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई‘ (Mein english medium padhi hui) गाने पर एक दिलकश अंदाज में डांस कर सबके दिलों को जीत लिया है।
सोशल मिडिया पर सपना चौधरी का जलवा-
सपना चौधरी के स्टेज शो को देखने के लिए लाखों लोगो की भीड़ जमा हो जाती है। अगर बात की जाए सोशल मिडिया की तो वहां भी सपना काफी एक्टिव रहती है। इन्के फॉलोवर्स की गिनती भी हर रोज बढ़ती ही जा रही है। खासकर इंस्टाग्राम और Youtube पर इनके विडियों मिनटों में वायरल हो जाते है। वायरल हो रहे 'इंग्लिश मीडियम' गाने पर सपना के फेश एक्सप्रेशंस से ही लोगों का दिल मचल रहा है। जो भी इनका डांस एक बार देखता है वह बार - बार देखने पर मजबूर हो जाता है। यह डांस वीडियो यूट्यूब (sapna viral dance) पर धड़ाधड़ व्यूज बटोर रहा है। अब तक इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। सपना के डांस (sapna choudhary new dance video) में ऐसा जादू है कि यह बूढ़ों में भी जोश भर देता है।