Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने भरी महफील के बीच अपने ठुमकों से उड़या गर्दा, देखें ये विडीयो

NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) के डांस के दीवाने तो आप भी होंगे। उनके ठुमकों और कमर की लचक पर पूरा हिंदुस्तान फिदा है। लेकिन सपना की खूबसूरती कई बार उनके बेजोड़ डांस( dance ) को भी फीका कर देती है। कुछ ऐसा ही उनके इस डांस वीडियो में है। वीडियो में नीले रंग के सलवार-सूट में सपना का रंग-रूप ऐसा दमक रहा है कि चांद भी फीका पड़ जाए।
रागिनी कंपीटिशन हो और स्टेज पर सपना चौधरी हो, तो फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। हरियाणा की इस बेटी ने क्षेत्रीय लोकगीत और रागिनी की संस्कृति को दुनियाभर में मशहूर किया है। वैसे तो हम सभी ने सपना चौधरी के सैकड़ों डांस वीडियोज देखे हैं, लेकिन इस विडीयो को देखकर आप इनके डांस के दीवाने( Haryanvi Song Dance ) हो जाएंगे।
भरी महफील में सपना का डांस:
यह वीडियो कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वीडियो में जिस तरफ दीवानों से महफिल भरी( full gathering ) हुई है, उससे लगता है कि यह किसी शादी समारोह या ऐसे ही किसी आयोजन का है। सपना के लिए वहां बकायदा हरे कारपेट के साथ स्टेज सजा है। जबकि उनके चारों तरफ फैंस और मेहमानों की भीड़ है।
सपना चौधरी की अदाएं करती है घायल:
वीडियो में सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) मशहूर हरियाणवी गाने 'जेवड़ी सी बात राखी से' पर परफॉर्म कर रही हैं। यह गाना सिंगर सोमवीर कठुरवाल ने गाया है। जबकि इस गीत के बोल संजीत सरोहा ने लिखे हैं। वीडियो में सपना चौधरी का अंदाज बड़ा ही मदस्त है। गाने की धुन और इसके बोल में हरियाणवी लोकगीत( haryanvi folk songs ) की मिठास है। जबकि स्टेज पर लहराती, मुस्कुराती सपना चौधरी की अदाएं घायल करने वाली हैं।
इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए फैंस ने लिखा है कि इसमें सपना की खूबसूरती बॉलीवुड एक्ट्रेसेस( bollywood actresses ) से भी बढ़कर है। वाकई इस वीडियो को एक बार देखना शुरू करें तो सपना चौधरी से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है।