Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने ऐसे मटकाई कमर, लोग हुए नाचने पर मजबूर
NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) के इस विडियो की बात करें तो लगभग 6.9 मिलियन लोग देख चुके है इस विडियो में सपना ने ऐसा ताबड़तोड़ डांस किया है कि लोग इसे देखते हुए नहीं थक रहे है। आपको बता दें कि इन दिनों सपना चौधरी के जलवे हरियाणा से लेकर देश और विदेशों( abroad ) तक छाए हुए हैं। यही वजह है कि सपना चौधरी के स्टेज डांस( Dance video ) की तुलना अब बॉलीवुड एक्ट्रेस( bollywood actress ) से की जाती है।
इतना ही नहीं सपना के वीडियो सॉन्ग भी आते ही हंगामा मचा देते हैं। और ऐसा ही हुआ सपना चौधरी के इस स्टेज शो( Show ) के विडियो के साथ भी , जब से सोशल मीडिया पर ये विडियो डाला गया है तभी से छाया हुआ है, जिसको लोग बिना पलके झपकाए देखे जा रहे हैं।
सपना के डांस ने मचाया धमाल ( Sapna Choudhary Viral Dance ):
वायरल( Viral Dance Video ) हो रहे इस वीडियो में सपना चौधरी जमकर ठुमके लगा रही हैं। उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। सपना का जो स्टेज शो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे डांसर जमकर कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं। सपना चौधरी का डांस लोगों को नाचने पर मजबूर कर रहा है। जिस गाने पर सपना डांस कर रही हैं उसका नाम ‘लूट लिया हरयाणा’ ( Loot Liya Haryana ) है।
दिए एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन:
सपना चौधरी इस गाने पर डांस कर तहलका मचा रही हैं। वीडियो में सपना ने ग्रीन रंग का सूट पहना हुआ है। जिसमें वो काफी गजब लग रही हैं। वीडियो में सपना एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन( expression ) दे रही हैं। साथ ही अपने डांस से वहां मौजूद लोगों को घायल कर रही हैं। इस वीडियो को देख हर किसी के पसीने छूट रहे हैं और लोग सपना के ठुमको की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
लोग कर रहे जमकर तारीफ:
सपना चौधरी के इस वीडियो को यूट्यूब( youtube ) पर शेयर किया गया है। यूजर्स इस वीडियो पर लाइक्स के साथ-साथ कमेंट भी कर रहे हैं। फैंस को उनका ये डांस इतना पसंद आ गया है कि वो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।