Sapna choudhary Dance Video: सपना चौधरी ने ऐसे मटकाई कमर, देखकर बेकाबू हुए लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna choudhary ) हरियाणा की जान और शान हैं। बेहद कम उम्र में पिता को खोने के बाद सपना ने परिवार का जिम्मा उठाया। डांस के अपने शौक को उन्होंने अपना करियर बना लिया। हरियाणवी रागिनी को देश और दुनिया में मशहूर( famous in the world ) किया। सपना चौधरी ने बिंदास लटके-झटकों ने देश और दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई, जिन्हें नाचते देखने को हर किसी की तमन्ना रहती है। उनके चाहने वाले सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री तक ही नही, बल्कि हर जगह हैं।
सपना रहती है सोशल मिडीया पर अपडेट:
गूगल( Google ) और यूट्यूब पर भी उनके सर्च कर खूब देखा जाता है, जिनके गानों पर व्यूज भी मिलियन और करोड़ों में पहुंचते हैं। वे फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहती हैं, क्योंकि कभी इंस्टाग्राम तो कभी फेसबुक( Facebook ) पर गतिविधियों के वीडियोज और फोटोज( Sapna Choudhary Photos ) शेयर करती रहती हैं।
लटके-झटकों से सपना बनाती है दीवाना:
इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनका लोकप्रियता( Popularity ) का अंदाजा आप आराम से लगा सकते हैं। आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो कुछ नहीं देखा। इस बीच सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो( dance video ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लटके-झटकों से हर किसी को दीवाना बना रही हैं।
आपने उनका एक और वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी( Sapna choudhary ) टाइट सूट में कह ढाती दिख रही हैं, जहां फैंस तरह-तरह का रिस्पॉन्स भी दे रहे हैं। आपने उनका यूट्यूब वीडियो देख लिया तो सच में दीवाने हो जाएंगे।
पहने सूट में सपना चौधरी डांस( Sapna choudhary Dance ) करती हुई कतई सेक्सी दिख रही हैं, जिनके लिए बूढ़े और जवान भी सीटी मार रहे हैं। आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी घूम-घूमकर बेहतरीन ठुमके लगा रही हैं जो वीडियो( Viral Video ) आपने देख लिया तो सच में दीवाने हो जाएंगे।
लोग करते है नोटों की बारीश:
इस वीडियो में सपना चौधरी के ऊपर नोटों की खूब बारिश हो रही है, जहां आपकी अदाएं लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस की भीड़ भी नाचने को मजबूर होती दिख रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी के साथ एक ताऊ भी डांस कर रहे हैं।
सपना चौधरी बिग बॉस में भी दिखा चुकी है जलवा:
आपने उनका यूट्यूब वीडियो देख लिया तो सच में दीवाने हो जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी( Sapna choudhary ) ने हरियाणवी इंडस्ट्री से निकलकर भी बिग बॉस के मंच पर गर्दा मचाया है, जहां से उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए।