News hindi tv

Sapna Choudhary : माधुरी के एक-दो- तीन... वाले गाने पर सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

Sapna Choudhary New Dance Video : हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर नया डांस वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सपना ब्लैक सूट में माधुरी के गाने एक-दो-तीन... वाले गाने पर गजब के ठुमके लगाती दिख रही है। फैंस सपना के डांस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और खूब प्यार दे रहे हैं। देखें डांस वीडियो.... 

 | 
Sapna Choudhary : माधुरी के एक-दो- तीन... वाले गाने पर सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

NEWS HINDI TV, DELHI : Haryanvi Dance Videos : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रही हैं. डांसर ने हरियाणा से लेकर पंजाब तक अपने टैलेंट का जादू बिखेरा है. सपना रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।


वायरल हुआ सपना का नया डांस वीडियो-

सपना चौधरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपना नया डांस वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में सपना ब्लैक सूट में ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं।

माधुरी के सॉन्ग पर सपना ने लगाए कसूते ठुमके-

दरअसल सपना ने गाने 'एक दो तीन घूंघट' पर डांस किया है. ये गाना माधुरी दीक्षित के फेमस गाने 'एक दो तीन' का रिमेक कहा जा सकता है जिसे हरियाणा की सिंगर रुचिका जांगिड़ ने गाया है. इस गाने पर ठुमके लगाकर सपना कहीं न कहीं हरियाणा की 'माधुरी' बन गई हैं।


ब्लैक सूट पहन सपना ने मटकाई कमर-

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है उसमें वे अपनी घर की छत पर नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर का प्रिंटेड सूट पहने सपना 'एक दो तीन घूंघट' गाने पर अपना दुपट्टा लहराती देखी जा सकती हैं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।


सोशल मीडिया पर डलते ही मिलियन पर जा पहुंचा सपना का ये वीडियो-

सपना चौधरी का ये डांस देख फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया है और अब तक इसे 233K लोग देख चुके हैं. वहीं 30 हजार से ज्यादा लोगों ने उनकी इस वीडियो को लाइक भी किया है. बता दें कि सपना चौधरी का ये म्यूजिक वीडियो दो दिन पहले टी-सीरीज हरियाणवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. जिसे अब तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं।