छोरी धूमा ठा रही पर Sapna Choudhary ने दिखाए गजब के मूव्स
NEWS HINDI TV, DELHI : दरअसल, यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं- 'छोरी तने तो धुआं ढा राख्या सै', इस गाने पर सपना चौधरी इस कदर मग्न होकर मस्ती भरा डांस कर रही हैं कि उन्हें देखकर ऑडिएंस में मौजूद लोग भी झूम रहे हैं. नीले सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और डांस के बारे में तो क्या कहें...
आप खुद ही वीडियो में देख लीजिए-
सपना का ये मस्ती भरा अंदाज ही है, जिसकी वजह से हमेशा की तरह इस डांस शो में भी सपना का डांस देखने सैंकड़ों की भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं सपना भी अपने फैंस को इप्रेस करने की भरपूर कोशिश कर रही हैं. सपना चौधरी का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन हाल ही में यूट्यूब पर ट्रेंडिंग वीडियोज में से एक बना हुआ है. सपना की खास बात ये है कि वो अपना डांस खुद सबसे ज्यादा इंजॉय करती हैं तभी शायद उनके फैंस भी साथ झूमते दिखाई देते हैं.
सपना चौधरी ने अपने डांस के बल पर ही ऐसी जबरदस्त शोहरत हासिल की उन्हें टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो का ऑफर मिला. वहीं बिग बॉस का हिस्सा बनकर सपना की शोहरत रातों-रात बढ़ गई. इसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं, इसके साथ ही वो एक फिल्म में लीड रोल भी निभा चुकी हैं लेकिन सपना ने अपने फैंस के लिए अभी तक स्टेज परफॉर्मेंस करनी बंद नहीं की है.