Sapna Choudhary Video: भारी भीड़ के बीच सपना चौधरी ने लगाए बेजोड़ ठुमके, लोगों ने खूब बरसाए नोट
Sapna Choudhary New Dance: सपना चौधरी के विडीयो आए दिन वायरल होते रहते है ऐसे में हाल ही में भी सपना का एक विडीयो वायरल हुआ है जिसमें वो भारी भीड़ के बीच डांस परफोर्म कर रही है। लोग बीच-बीच में उठकर नोट उडा रहे है। आप भी देखें ये विडीयो.
NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) के झटकदार डांस वीडियोज तो आपने खूब देखे होंगे। ऐसे में सपना चौधरी के फैंस के लिए एक ओर नए वीडियो ने दस्तक दी है। यूट्यूब पर सपना चौधरी का ये विडीयो हाल ही में रिलीज किया है, जिसे कुछ ही मिनटों में हजारों व्यूज मिल गए हैं। हालांकि, सपना की यह परफॉर्मेंस थोड़ी पुरानी जान पड़ती है, लेकिन वीडियो अब जारी किया गया है। इसमें सपना चौधरी राज मावर के सुपरहिट गाने 'हुसन का लाडा ना' पर परफॉर्म कर रही हैं।
भीड़ बताती है कैसी है सपना की दीवानगी?
यह वीडियो( Viral Video ) कहां का है, इसकी जानकारी तो चैनल पर नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो में दर्शकों की भारी भीड़ सपना( Sapna Choudhary ) को लेकर दीवानगी की तस्दीक करती है। ऐसा लगता है कि पूरा का पूरा गांव सपना चौधरी को देखने के लिए पहुंचा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूरे डांस वीडियो( Dance video ) में दर्शक एकटक सपना चौधरी के डांस का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं।
जबकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। और लोग बार-बार में उठकर स्टेज के पास आकर नोट बरसा रहे है। हमने सपना के जितने भी वीडियोज( Sapna Video ) देखे हैं, उनके दर्शकों का शोर और उनकी बेताबी देखते ही बनती है।
सपना का 'हुसन का लाडा ना' गाना:
सपना यहां जिस 'हुसन का लाडा ना' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह साल 2016-17 में रिलीज हुआ था। सिंगर राज मावर के इस गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही थीं, जबकि उनके साथ प्रदीप बूरा की जोड़ी थी। इस खूबसूरत गीत के बोल रोहताश गगसिनिया ने लिखे हैं। गाने में में हरियाणवी लोकगीत( haryanvi folk songs ) की मिठास है और स्टेज पर सपना की अदाओं( Sapna's style ) में गांव के मिट्टी की खनक। आप इस विडीयो को देखकर इनके दीवाने हो जाएंगे।