News hindi tv

Shama Sikander up bihar : बर्फीली वादियों में रोमांटिक हुईं शमा सिकंदर, स्लीवलेस ब्लाउज आई नजर

Shama Sikander up bihar :  शमा सिकंदर वो नाम है जो 42 की उम्र में भी नई एक्ट्रेस पर भारी पड़ता है। शमा के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। शमा आए दिन अपने वीडियो (Shama Sikander Video) शेयर करती रहती है। जिन्हें लोगों खूब पसंद करते हैं। 42 की उम्र में भी शमा की फिटनेस लाजवाब है। 

 | 
Shama Sikander new video

News Hindi Tv (ब्यूरो)। एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपने फोटोशूट (Photoshoot) और सिजलिंग लुक्स की वजह से अक्सर ही चर्चा में बनी रहती है  अब एक फिर से एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाते हुए नया वीडियो (Shama Sikander Video) पोस्ट किया है। शमा पे इस बार पति के साथ रोमांटिक होते हुए अपना वीडियो बनाया है। 

ये भी देखें : बारिश की बौछारों में आम्रपाली-निरहुआ का मदमस्त रोमांस, तापमान बढ़ा रहा

इस रोमांटिक Video में दोनों बर्फीली वादियों में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।  दरअसल, शमा इस समय पति (Shama Sikander Husband) के साथ कश्मीर की वादियों में वक्त बिता रही हैं।  लगातार एक्ट्रेस शमा यहां से अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर रही हैं।  

अब लेटेस्ट वीडियो में शमा स्काई ब्लू कलर की शिफॉन की साड़ी स्लीवलेस बैकलेस ब्लाइज पहने हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है. Shama Sikander और उनके जेम्स यहां खूब मस्ती कर रहे हैं। 

ये भी देखें : आईये जानते हैं एसडीएम ज्‍योति मौर्या को कितना मिलता हैं वेतन और कौन कौन सी सुविधाएं


शमा सिकंदर का वीडियो वायरल

कश्मीर के गुलमर्ग में शमा पर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इन बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाते हुए एक्ट्रेस अपनी खूब फोटोज शेयर (Shama Sikander Video viral) कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनकर भी अपना एक सिजलिंग वीडियो पोस्ट किया था। इसमें शमा पति जेम्स के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही थीं। 

42 की उम्र में भी हॉट हैं शमा

हम बता दें कि शमा अक्सर ही अपनी फिटनेस और हॉट लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं।  उनके स्टाइल पर आज हर कोई फिदा हा जाता है। फैंस को उनके हर नए अंदाज का बेसब्री से इंतजार रहता है।  42 साल की उम्र में भी शमा अपना अदाओं से हर किसी को मदहोश कर देती है ।