इस Actors की 308 से भी ज्यादा है गर्लफ्रेंड्स, नाम सुन हो जाएगे हैरान

NEWS HINDI TV, DELHI : बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दमदार अदाकारी ने हमेशा ऑडियंस को इंप्रेस किया है. लेकिन फिल्मों से ज्यादा संजय दत्त की पर्सनल लाइफ ने लाइमलाइट बटोरी है. संजय दत्त बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने दिल खोलकर इश्क लड़ाया है.
जी हां...संजय दत्त (Sanjay Dutt Love Affairs) ने एक या दो नहीं बल्कि 308 से ज्यादा लड़कियों को डेट किया है. यह हम नहीं बल्कि संजय दत्त ने ही अपने एक इंटरव्यू में बताया था. 64 साल की उम्र में भी संजय दत्त (Sanjay Dutt Age) के लुक्स कमाल हैं और लाखों लड़कियां उनकी दीवानी हैं.
हीरो से ज्यादा विलेन बनकर मिली तारीफ!
संजय दत्त (Sanjay Dutt Films) का फिल्मी करियर कमाल रहा है, एक्टर ने सिर्फ रोमांटिक ही नहीं, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सभी तरह की फिल्मों में बवाल काटा है. एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त ने 1972 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म रेशमा और शेरा में काम किया था.
फिर एक्टर 1981 में रॉकी ने नजर आए थे और धमाल मचा गए थे. संजय दत्त के करियर में कई तरह की कंट्रोवर्सी आईं, जिसमें ड्रग्स की लत की वजह से तो उनका पूरा फिल्मी करियर ठप पड़ गया था,
लेकिन फिर एक्टर ने ऐसी पॉवरफुल कमबैक किया कि हर कोई हैरान रह गया. संजय दत्त का ड्रग्स के अलावा भी कई तरह की कंट्रोवर्सी में नाम आया, हालांकि एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी बवाल अदाकारी का जलवा दिखाते रहे.
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में
संजय दत्त (Sanjay Dutt Upcoming Movies) 64 साल की उम्र में भी लगातार फिल्में कर रहे हैं. संजय दत्त अब साउथ की हाई बजट फिल्म लिओ में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त बाप, जवान, के.डी: द डेविल, द वर्जिन ट्री, घुड़चड़ी, हेरा फेरी 3, और अरशद वारसी के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे.