News hindi tv

Sapna Chaudhary से किसी मामले में कम नहीं है ये गोरी, पहली बार में ही तोड़ा स्टेज

Gori Nagori Video : जितनी धूम इस वक्त हरियाणा की सपना चौधरी के नाम की मची है उतना ही हल्ला मचा रखा है राजस्थान की गोरी नागोरी ने भी. जो स्टेज पर आती हैं तो लोग हजारों की तादाद में उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं.
 | 
Sapna Chaudhary से किसी मामले में कम नहीं है ये गोरी, पहली बार में ही तोड़ा स्टेज

NEWS HINDI TV, DELHI : Gori Nagori Bigg Boss 16: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस की धूम तो आप देख ही चुके हैं. आज भी इस हरियाणवी डांसर का जलवा कम नहीं हुआ है. एक-एक स्टेज शो देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटती है और यूट्यूब पर सपना के गाने छाए रहते हैं. हरियाणा में यूं तो और भी कई सिंगर और डांसर हैं लेकिन सपना को टक्कर देने वाला कोई नहीं. लेकिन हरियाणा से सटे राजस्थान में कोई है जो सपना की टक्कर का है. जिन्हें कहा जाता है राजस्थान की शकीरा और वो हैं गोरी नागोरी (Gori Nagori). जिसका डांस लोगों के दिलों में तहलका मचा देता है और डांस मूव्स तो ऐसे कि देखने वाले भी शरमा जाए. 


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तरह हीं गोरी नागोरी भी स्टेज डांसर हैं लेकिन उनका डान्सिंग स्टाइल सपना से कहीं ज्यादा अलग है क्योंकि गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी बोल्डनेस से हर किसी को पछाड़ देती हैं. डांस के दौरान अपने बोल्ड मूव्स के लिए जानी जाती हैं गोरी नागोरी और यही वजह है कि उनके दीवानों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है.

यूट्यूब पर तो छाई ही रहती हैं साथ ही सोशल मीडिया पर भी इनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं.

बिग बॉस 16 में आ रही हैं गोरी नागोरी


अब जब इनके नाम की इतनी धूम मची है तो फिर बिग बॉस ने गोरी नागोरी को शो के लिए बुलावा भेज दिया है. जी हां...खबर है कि बिग बॉस 16 में गोरी नागोरी भी हिस्सा लेने जा रही हैं और ये खबर काफी हद तक सही ही बताई जा रही है. जल्द ही उनके नाम का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया जाएगा. इससे पहले बिग बॉस 11 में सपना चौधरी भी नजर आई थीं और उसके बाद उनकी लोकप्रियता रातों रात काफी बढ़ गई थी. अब वहीं धूम गोरी नागोरी भी मचाने को तैयार है. जिससे उनके फैंस भी काफी खुश हैं.