News hindi tv

Urfi Javed के नए लुक को देख फैंस के उड़े होश, ड्रेस पर लगी हुई थी नुकीली चीज

Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद हर बार नई ड्रेस में अपना जलवा दिखती है इस बार तो उर्फी जावेद ने ऐसी खतरनाक ड्रेस पहनी की कोई उनके पास से भी नही गुजर सकता आइए नीचे खबर में जानते है इस ड्रेस के बारे में -

 | 
Urfi Javed के नए लुक को देख फैंस के उड़े होश, ड्रेस पर लगी हुई थी नुकीली चीज

NEWS HINDI TV, DELHI : उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस बार एक अलग ही लेवल की खतरनाक ड्रेस पहने नजर आई हैं. उर्फी ने नई ड्रेस का ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज ब्लैक लैदर (black leather)पर स्क्रू फिक्स करके बनाया  है. उर्फी ने अपने ब्लाउज पर छोटे-बड़े हर किस्म के स्करु लगाए हैं. 

खतरनाक ब्रालेट (Dangerous Bralette) के साथ उर्फी ने एक हाई स्लिट लैदर स्कर्ट कैरी की है. उर्फी की यह स्कर्ट एक गोल से ब्रोच से कमर पर टिकी है.
उर्फी जावेद ने अपना नया लुक (new look) बिना किसी ताम-झाम के अपने गुलाबी बालों को चोटी बांधकर पूरा किया है.


उर्फी जावेद के नए लुक की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगी हैं. साथ ही लोगों ने हसीना की ड्रेस (haseena's dress)पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए हैं.


उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो कभी टीवी से एक्टिंग करियर शुरू करने वालीं हसीना अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी, एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा 2 में नजर आएंगीं