News hindi tv

Gori Nagori की जवानी का जोश देख दीवाने हुए बूढ़ें, वायरल हुआ वीडियो

Gori Nagori Hot Dance Video: राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी अपने हॉट डांस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है। गोरी का एक वीडियो खूब वारल हो रहा ळै जिसमें गोरी रात के अंधरे में स्टेज पर उछल-उछल कर डांस करती नजर आ रही है। डांस के दौरान स्टेज पर गोरी के कातिलाना अदाओं को देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं।

 | 
Gori Nagori की जवानी का जोश देख दीवाने हुए बूढ़ें, वायरल हुआ वीडियो

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणा की फेमस स्टेज डांसर गोरी नागोरी (gori nagori) को कौन नहीं जानता। गोरी नागोरी (gori nagori dance) का बच्चा बच्चा दीवाना है। नागोर की रहने वाली गोरी अपने डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं। गोरी ने अपने डांस दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है। आए दिन गोरी स्टेज शो करती नजर आ रही हैं।


इस बार गोरी का इंस्टाग्राम रील्स जमकर वायरल हो रही है। स्टेज शोज के अलावा गोरी अब तक कई अल्बम वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियो डांसर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में गोरी अपने ही गाने पर मंच पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। गोरी-नागोरी मंच पर परफोर्म करते हुए उस वक्त उछल पड़ी जब गाने में उसने अपना नाम सुना।

गोरी नाचे रे नगोरी नाचे गाने पर गोरी नागौरी ने जबरदस्त परफोर्मेंस दिया। खुशी से डांस फॉर्म में ही उछल रही गोरी नागोरी अचानक हंसने भी लग जाती है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि गोरी नागोरी की राजस्थान में अपनी अलग फैन फालोइंग तो है ही वहीं अब इनके वीडियो राजस्थानी गानें और डांस को पसंद करने वालों के बीच काफी मशहूर हो रहे हैं। गोरी-नागोरी केवल राजस्थानी गानों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड गानों पर भी अपनी डांस का जलवा बिखेरती हैं।