News hindi tv

Viral Video: ‘पक्का हरियाने का’ गाने पर सपना चौधरी ने मचाया गर्दा, देखें विडियो

 Sapna Choudhary Dance Viral: देसी क्वीन( desi queen ) सपना चौधरी जब भी कोई डांस परफोर्म करती है तो लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है  इस बार भी ऐसा ही हुआ कि सपना चौधरी का एक विडियो( Sapna Choudhary Video ) काफी वायरल हो रहा है जिसमें सपना हरियाणवी गाने ‘पक्का हरियाने का’ पर डांस कर रही है। देखें ये विडियो.
 | 
Viral Video: ‘पक्का हरियाने का’ गाने पर सपना चौधरी ने मचाया गर्दा, देखें विडियो

NEWS HINDI TV, DELHI : सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) हरियाणा की जानी-मानी ऐक्ट्रेस( actress ) है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो सपना चौधरी को न जानता हो यहां तक कि बच्चे-बच्चे की जुबान पर सपना चौधरी का नाम है। तो ऐसे में सपना चौधरी जहां भी प्रोग्राम के लिए जाती है वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्टठा हो जाती है। 


विदेशों में भी छाई सपना:


सिंगर सपना चौधरी जब-जब भी स्टेज पर आती हैं तो धमाल मचाती हैं। हरियाणा से निकलकर सपना आज पूरी दुनिया में छा रही हैं। अपने एक से बढ़कर एक जबरदस्त गानों से सपना ने देसी ही नहीं विदेशियों को भी झूमने पर मजबूर कर चुकी हैं। सपना का हर गाना( sapna song ) इंटरनेट पर वायरल होता है। इसी बीच उनका एक और गाना जमकर सोशल मीडिया( social media ) पर वायरल हो रहा है।

‘पक्का हरियाने का’ पर जबरदस्त ठुमके :


इस वीडियो( Viral Video ) में आप देख सकते हैं कि, डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ‘पक्का हरियाने का’ ( Pakka Haryane Ka ) गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं और उनको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही हैं। लोग सपना के इस गाने पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। लोग डांसर के इस वीडियो( Dance Video ) में काफी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 


सपना चौधरी अपने स्टेज शो के दौरान सलवार सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वो लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स करती दिख रही है जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं।

मिल चुके मिलियन व्यूज: 


फिर चाहे उनका स्टेज डांस( stage dance ) हो या फिर स्क्रीन डांस। इन दिनों सपना का एक पुराना स्टेज डांस वायरल हो रहा है जिसमे ग्रीन कलर का सूट पहन डांस कर रही हैं। उनके डांस( Sapna Dance ) को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। सपना चौधरी हरियाणवी गाना ‘पक्का हरियाने का’ पर जबरदस्त धमाल मचाती दिख रही हैं। अब तक इस गानों को 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।