PM Kisan: अटक सकती है आपकी पीएम किसान सम्मान निधी की 12वीं किस्त! ये चार बातें बन सकती हैं वजह
PM Kisan Rules: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अब तक 11 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं. अब किसान इसकी 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पीएम किसान की अगली किस्त अगस्त से नवंबर के बीच खातों में आनी है. इससे पहले सरकार ने पिछले दिनों ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है.
Chanakya Niti : किसी ने किया आपका अपमान तो चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे दें मुंह तोड़ जवाब
किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये
इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिये जाते हैं. ये पैसे 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. अगर आपने भी सरकार की इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको यह पता होना चाहिए कि किस कारण आपकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही चार कारणों के बारे में, जिनके बारे में आपको भी जानकारी होना जरूरी है.
Hydrogen Scooter: हाइड्रोजन स्कूटर भी अब होगा अब लांच, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक की टेंशन खत्म, ये हैं फीचर्स
गलत तरीके से लिया है लाभ
यदि आप 'पीएम किसान योजना' से गलत तरीके से जुड़े हुए हैं तो इस बार आपकी किस्त के पैसे अटक सकते हैं. यदि आपके नाम का नोटिस जारी हो चुका है तो आपको अब तक पीएम किसान के नाम पर मिले पैसे भी वापस करने पड़ सकते हैं.
इसे भी देखें : LIC Saral Pension Yojana: एलआईसी की योजना के तहत जमा करें पैसा, जीवनभर मिलेगी 50,000 रुपये पेंशन
ई-केवाईसी नहीं कराया तो
कई लाभार्थियों ने पीएम किसान का फायदा गलत तरीके से उठाया है. इस बारे में जानकारी मिलने पर सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया शुरू की गई. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को पीएम किसान की किस्त नहीं मिलेगी. पहले ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है.
CNG-PNG Price Cut: CNG-PNG की कीमतों में हुई बड़ी कटौती, सरकार के इस फैसले का असर
गलत जानकारी देने पर
रजिस्ट्रेशन के समय आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपने अपने से जुड़ी जो भी जानकारी दी है, वह सब सही हो. आपकी तरफ से फॉर्म में दी गई जानकारी गलत न हो. वरना आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
Loan On Aadhaar Card: आधार कार्ड पर 5 लाख तक का लोन! ये है वायरल मैसेज की सच्चाई
बैंक अकाउंट नंबर
फॉर्म में आपकी तरफ से दिया गया बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आदि एकदम सही होना चाहिए. यदि आपका अकाउंट नंबर या इससे जुड़ी कोई भी जानकारी गलत है तो आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं.