News hindi tv

SSY: नहीं भरी है सुकन्या समृद्धि की किस्त तो न हो परेशान, मिलेंगे ये तमाम फायदे

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के अंतर्गत किसी भी डाकघर में खाता खुलवाकर अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना के तहत एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख तक जमा किए जा सकते हैं। इस राशि से न तो अधिक जमा किए जा सकते हैं और न ही ज्यादा।
 | 
Sukanya Samriddhi Yojana

(ब्यूरो)।  यह राशि खाता धारक को 15 साल तक जमा करनी होती है। इस वक्त इसपर 7.6 प्रतिशत का वार्षिक चक्रवृत्ति ब्याज मिलती है। यदि बीच में आप किश्त जमा करने से आप चूक गए हैं तो ये मत सोचिए कि खाता बंद हो गया। इसे 50 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से पेनाल्टी जमा कर अपने खाते को चालू रख सकते हैं।


इस आयु तक खुल सकता है यह खाता
यह खाता शून्य से 10 वर्ष की आयु तक का ही खुलवाया जा सकता है। यह योजना केवल लड़कियों के लिए ही है। यह खाता माता या पिता में से कोई एक खुलवा सकता है।

Relationship Tips: Ex को बड़े आराम से दिल से निकाल देंगे आप! ये रहा सॉलिड तरीका


खाता खुलवाने के लिए ये हैं औपचारिकताएं
खाता खुलवाए जाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड या पैन कार्ड और दो फोटो देने होते हैं। इस खाते में कम से कम 15 साल तक निवेश करना होता है।

Palmistry: काफी भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, जिनके हाथों में होता है ये निशान!


पढ़ाई के लिए मिल जाता है आधा पैसा
अगर बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत है और इस खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो उसके लिए बेटी की आयु 18 वर्ष और 10 वीं का प्रमाण पत्र देना होता है। इसके बाद जमा पूंजी का 50 प्रतिशत पैसा आपको मिल जाता है।

इसके साथ ही शादी के लिए पैसा निकाला जा सकता है। इसके लिए बेटी की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है। इसके बाद खाता बंद कर दिया जाता है। 20 साल की आयु में अगर आप बेटी की शादी करना चाहते हैं और इस खाते से पैसा निकालना चाहते हैं तो निकाल नहीं पाएंगे।


आयकर में मिलती है छूट
अगर आपने अपनी बेटी का इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाया है, और आप आयकर जमा करते हैं तो आपको 1.5 लाख की छूट मिलेगी।


सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के अंतर्गत किसी भी डाकघर में आसानी से खाता खुलवाए जा सकता है। इससे बेटी का भविष्य भी सुरक्षित होता है, इसके साथ ही आयकर में छूट भी मिलती है। इस खाते में सर्वाधिक ब्याज भी मिलती है।