News hindi tv

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के नाम से खुलेगा यह अकाउंट, 64 लाख रुपए मिलेंग, यह है स्कीम

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत अगर आप अपनी बेटी के नाम से ये Account खोलते हैं और इतना निवेश हर माह करते हैं तो आपको पूरे 64 लाख रुपए मिलेंगे। योजना से जुड़ने के लिए खबर में Detail दी गई है। ध्यान से पढ़ लें।
 | 
Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के नाम से खुलेगा यह अकाउंट, 64 लाख रुपए मिलेंग, यह है स्कीम

नई दिल्ली : हर महीने 12,500 रुपये की बचत कर आप 64 लाख रुपये बना सकते हैं. जो स्कीम इस काम में आपकी मदद करेगी, उसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). यह स्कीम केंद्र सरकार चलाती है, इसलिए जमा पूंजी डूबने का डर नहीं। बेटियों के लिए चलाई जाने वाली इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जाता है. यह कहने को स्मॉल सेविंग स्कीम है, लेकिन इसका रिटर्न किसी मायने में छोटा नहीं।

Honda Activa 7G! जल्द मार्केट में आने वाला है ये स्कूटर, चेक कर लें तारीख

बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि अकाउंट आप किसी ऑथराइज्ड बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। स्कीम में जमा किया जाने वाला पैसा या मैच्योरिटी अमाउंट, किसी पर टैक्स नहीं लगता।

ये भी जानिये : Electric Scooty: देश की सबसे सस्ती और पावरफुल स्कूटी अब मार्केट में, जानिए कीमत और फीचर्स


अधिकतम इतने रुपए कर सकते हैं जमा
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. साथ ही, इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक इस अकाउंट में जमा पैसे पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार 7.6 परसेंट ब्याज देती है. महंगाई दर के हिसाब से देखें तो यह ब्याज औसत महंगाई दर से बहुत अधिक है।

इसलिए अगर आप घोर महंगाई के जमाने में भी अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो अपनी बेटी के नाम खुला सुकन्या समृद्धि खाता बेहद सही विकल्प हो सकता है।


ये खबर भी पढ़ें : Flipkart लेकर आया है बंपर छूट! LED TV मात्र 6.5 हजार रुपये में खरीदें

इतने साल का होता है lock in period
सुकन्या समृद्धि खाते का lock in period  21 साल का होता है और इस दरम्यान खाते से पैसे नहीं निकाल सकते. अब मान लें आपने अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि खाता खोला और हर महीने 12,500 रुपये जमा कर रहे हैं. खाते पर हर तरह की टैक्स फ्री लिमिट मिलने के साथ 21 साल बाद आराम से 64 लाख रुपये जुट जाएंगे।

बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के लिए यह रकम पर्याप्त है. कोई व्यक्ति अगर 1 साल की उम्र में अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता खोले, तो अगले 14 साल तक या बेटी की 15 साल उम्र तक खाते में निवेश किया जाएगा. बेटी जब 21 साल की हो जाएगी तो खाता मैच्योर हो जाएगा और उसका पैसा मिल जाएगा।


Maturity Amount के रूप में 64 लाख रुपये मिलेंगे
सुकन्या समृद्धि स्कीम में 7.4 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम का कैलकुलेटर देखें तो पता चलेगा कि मैच्योरिटी अमाउंट के रूप में 64 लाख रुपये मिलेंगे।

इतना पैसा तब मिलेगा जब बेटी के खाते में जमा किया गया पैसा 18 साल की उम्र में 50 फीसद नहीं निकाला जाए. बेटी की उम्र 18 साल होने पर खाते से 50 परसेंट पैसा निकालने का नियम है. अगर यह पैसा नहीं निकाला जाए और 21 साल तक उसे छोड़ दिया जाए तो खाते में आराम से 64 लाख रुपये जुड़ जाएंगे. आइए जानें कैसे।


एक साल की बेटी का खाता खोलना जरूरी

मान लें 2022 में बेटी पैदा हुई और उसके 1 साल होते ही आपने सुकन्या समृद्धि खाता खोल दिया. हर साल आप 1.5 लाख रुपये जमा कर रहे हैं. एक बार में 1.5 लाख जमा नहीं कर सकते तो हर महीने 12500 रुपये जमा कर रहे हैं. इस तरह बेटी 2043 में 21 साल की होगी और खाता matureहो जाएगा. इस तरह आपने 15 साल में कुल 22,50,000 रुपये जमा कर दिए।

इस पर 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज जोड़ें तो कुल पैसा 41,15,155 रुपये होता है. इस तरह बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में मैच्योरिटी अमाउंट के रूप में 63,65,155 रुपये जमा हो जाएंगे।