Sarkari Yojana : अब नही देना होगा बिजली बिल, सरकार ने लागू कि जबरदस्त स्कीम
Sarkari Scheme : अगर आप भी परेशान है बिजली के बिल से तो ये खबर आपके लिए खास है क्योकि अब आपके लिए सरकार लेकर आई धाकड़ स्कीम इस स्कीम के बाद अब आपको बिजले के बिल की कोई प्रवाह नही है इस स्कीम का नाम है Rooftop Solar आइए नीचे खबर में जानते है इस स्कीम के बारे में.....

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप बिजली के भारी-भरकम बिल से परेशान (upset with bills)से हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने घर की छत पर C (Solar Panel) लगवा लें.
सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्म हो जाएगी. 25 साल तक एक रुपया भी बिजली का बिल नहीं आएगा(electricity bill will not come). बिना टेंशन खूब एसी, पंखे, टीवी चलाएं.
क्यों फायदेमंद है रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar)?
Rooftop Solar : रूफटॉप सोलर आपके लिए कई लिहाज से फायदेमंद है. पहला- इस स्कीम के तहत सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने से खर्च कम आएगा. क्योंकि इसे लगवाने पर सरकार से सब्सिडी मिलती है. दूसरा- सोलर पैनल लग जाने से बिजली बिल का झंझट खत्म हो जाएगा.(Solar Panel subsidy)
मार्च 2026 तक सब्सिडी पाने का मौका.....
Subsidy Opportunity : बता दें कि सरकार ने रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) प्रोग्राम को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है. सरकार छत पर Solar Panel लगाने के लिए सब्सिडी देती है. रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) लगाने के लिए नेशनल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. (Rooftop Solar subsidy)
सोलर पैनल लगाने का खर्च (Solar Rooftop Cost).....
Solar Rooftop : अगर आप 3KW सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाते हैं तो इस पर 1,26,060 रुपये का खर्च आएगा. 1KW सोलर पैनल लगाने की लागत 42,020 रुपये है.
सरकार की ओर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर 40% तक की सब्सिडी मिलती है. ऐसे में आपको अपनी जेब से 75,636 रुपये खर्च होंगे. सरकार की ओर से आपको 50,424 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
25 साल में 8 लाख रुपये से ज्यादा होगी बचत.....
सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. रूफटॉप कैलकुलेटर (Solar Rooftop Calculator) के मुताबिक, अगर आप 8 रुपये/KW की दर से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं और अगले 25 साल तक दर फिक्स रहती तो बिजली का बिल 8,28,000 रुपये होगा.
वहीं अगर आप घर की छत पर 3KW का रूफटॉप सोलर लगाते हैं तो इसका कुल कॉस्ट 75,636 रुपये होगा और 25 साल तक आपका बिजली का बिल शून्य आएगा. यानी आपकी कुल सेविंग 8.28 लाख रुपये होगी. रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.