News hindi tv

Haryana Latest News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को हरियाणा रोड़वेज में नहीं देना पड़ेगा किराया

Haryana News: हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत अब इन लोगों को हरियाणा रोड़वेज में किराया नहीं देना पड़ेगा। सीएम मनोहर लाल के ऐलान के बाद गृह विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी देने के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग को सूचित कर दिया गया है। आईए जानते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी खबर.
 | 
Haryana Latest News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को हरियाणा रोड़वेज में नहीं देना पड़ेगा किराया

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग( Police Department ) में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर ( SPO ) को भी मुफ्त बस सफर की सुविधा दी है। इसके लिए उनके वेतन से हर महीने 120 रुपये कटेंगे। सीएम मनोहर लाल( CM Manohar Lal ) के ऐलान के बाद गृह विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी देने के बाद ट्रांसपोर्ट विभाग( Haryana roadways ) को सूचित कर दिया गया है। हरियाणा के कई जिलों में इस समय 11,052 SPO काम कर रहे हैं।


पुलिस विभाग के रिकॉर्ड में इन्हें स्पेशल पुलिस ऑफिसर( special police officer ) का दर्जा दिया गया गया है, लेकिन इनकी नौकरी नियमित नहीं होती। इसके अलावा वेतन भी बजट की स्वीकृति के अनुसार ही मिलता है। SPO को पुलिस के सहयोग के लिए तैनात किया जाता है। ज्यादातर जिलों में SPO को ट्रैफिक संभालने का जिम्मा दिया गया है। SPO की मांग पर मुख्यमंत्री( Chief Minister ) मनोहर लाल ने हालही में संबंधित विभागों को मुफ्त यात्रा( free tour ) सुविधा के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते SPO को ड्यूटी के लिए एक से दूसरे स्थान पर जाने के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।


इन लोगों को नहीं मिलेगा TA:


वित्त विभाग( finance department ) की ओर से जारी नियमों के अनुसार जो SPO मुफ्त यात्रा सुविधा लेगा उसे किसी तरह का TA आदि नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उसके वेतन से हर माह 120 रुपये काटे जाएंगे। रोडवेज बसों में रियायती दरों पर सफर करने वाली अन्य कैटिगरी की तर्ज पर SPO को भी जल्द ही ट्रैवल स्मार्ट कार्ड( travel smart card ) जारी किए जाएंगे। यात्रा करते समय उन्हें कार्ड को स्वैप करवाना जरूरी होगा।