IPL 2023: इस खिलाड़ी ने की मलिंगा की बराबरी, भारतीय टीम में किया गया था नजरअंदाज!

News Hindi Tv: LSG vs GT: बेहद रोमांचक रहे इस मैच के आखिरी ओवर में गुजरात ने बाजी पलट दी. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर डालते हुए 2 विकेट लिए और इसी ओवर में 2 रनआउट भी हुए. उनकी लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट गिरे. हालांकि, एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने आईपीएल इतिहास के दिग्गज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली.
IPL 2023: दिल्ली को अब भी पहली जीत की तलाश, इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री पर टिकी उम्मीद
इस खिलाड़ी ने की मलिंगा की बराबरी
टीम इंडिया में लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहे लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली. वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अब लसिथ मलिंगा के बराबर आ गए हैं. लसिथ मलिंगा के आईपीएल में 170 विकेट हैं.अमित मिश्रा ने जैसे ही इस मैच में 1 विकेट लिया, उन्होंने मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली. अब उनके नाम भी 170 विकेट हो गए हैं. सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने के मामले में वह अब संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
ये हैं IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है. जो काफी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे. उनके नाम आईपीएल में 183 विकेट हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने अब तक 177 विकेट ले लिए हैं. तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से लसिथ मलिंगा और अमित मिश्रा हैं. दोनों के नाम 170 विकेट हैं हालांकि, अमित मिश्रा आने वाले मैचों में मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ सकते हैं.
आखिरी ओवर में जीता गुजरात
Team India: भारत में इन 3 गेंदबाजों को नजरअंदाज किया गया, नहीं दी टीम में जगह! IPL में मचा रहे धमाल
बेहद रोमांचक रहे इस मैच में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी क्रीज पर मौजूद थे केएल राहुल(66) और आयूष बडोनी(8). गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन ले लिए. इसके बाद मोहित की लगातार चार गेंदों पर चार विकेट गिरे और मैच पूरी तरह से गुजरात के कब्जे में आ गया. गुजरात ने 7 रनों से जीत दर्ज कर ली.