Success Story : कॉन्स्टेबल के दोनों बेटों ने हासिल की बड़ी पोस्ट, पिता का गर्व से हुआ सीना चौड़ा
NEWS HINDI TV, DELHI: वैसे तो आपने बहुत सी सफलता की कहानी सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको कॉन्स्टेबल के दो जुड़वा बेटों की सफलात की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी पहनते के दम पर एक बना SDM तो दूसरा नायब तहसीलदार।
घर के बच्चे जब अफसर बनते हैं तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. सोचिए अगर घर में 2 बच्चे हैं और दोनों ही अफसर बन जाएं तो उस घर का माहौल ही अलग होगा. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं यह कहानी यूपी पुलिस के एक सिपाही की है जिनके 2 बेटे हैं और दोनों ने ही खूब मेहनत करके अपने पिता और पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. पढ़ाई करके एक बेटा एसडीएम बन गया है तो दूसरा बेटा नायब तहसीलदार बन गया है।
फिरोजाबाद में जसराना क्षेत्र के सिंहपुर के रहने वाले कांस्टेबल अशोक यादव उस समय मथुरा कोतवाली में तैनात थे और फैमिली आगरा में रहती है. अशोक यादव की फैमिली में उनकी पत्नी और जुड़वा बेटे मोहित यादव और रोहित यादव हैं.
पढ़ाई की बात करें तो रोहित और मोहित की पढ़ाई साथ में हुई थी. पढ़ाई में दोनों अच्छे रहे हैं. शिक्षा से लेकर हर परीक्षा में दोनों भाई साथ-साथ रहे. दोनों भाईयों ने आठवीं तक की पढ़ाई देहरादून से की है. आगरा में रहते हुए आगरा पब्लिक स्कूल से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की है. आगरा से ही दोनों ने 12वीं पास की. ग्रेजुएशन में दोनों ने बीटेक किया है. साल 2017 में कानपुर के एचबीटीयू से बीटेक किया।