News hindi tv

Success Story : हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने वाली ने दूसरे प्रयास में किया IAS टॉप

IAS officer Kritika Mishra, UPSC Success Story : भारत में जब भी उच्च सेवाओं की बात होती है, तो सिविल सेवाओं का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। युवा दिन-रात इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी इसमें सफलता सुनिश्चित नहीं है। हाल ही में सिविल सेवा के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें देशभर से युवाओं ने सफलता हासिल की है।  ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है IAS अफसर कृतिका मिश्रा के बारे में जिन्होनें हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर हासिल की IAS की कुर्सी, आइए खबर में जानते है इनके बारे में विस्तार से।

 | 
Success Story : हिंदी मीडियम में पढ़ाई करने वाली ने दूसरे प्रयास में किया IAS टॉप

NEWS HINDI TV, DELHI: देश में लगातार अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई (study in english medium) का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस समय ऐसे भी कई लोग हैं जो कि हिंदी भाषा से बेहतर अध्ययन करके आईएएस बनने तक का सफर (Journey to become IAS) पूरा कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं कृतिका मिश्रा जिन्होंने हिंदी मीडियम में टॉप किया। यही नहीं उन्होंने 2022 में 66वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनना का गौरव (Pride of becoming an IAS) भी हासिल किया।


 

 

 

Success Story : मॉडलिंग छोड़ चुना यूपीएससी का रास्ता, तीन बार फेल होने के बाद इस तरह हासिल की IAS की कुर्सी

पहले प्रयास में असफल होने से नहीं मानी हार


आईएएस कृतिका मिश्रा ने (IAS officer Kritika Mishra) यूपीएससी के पहले प्रयास में प्री और मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली लेकिन इंटरव्यू में उन्हें असफलता का मुंह देखना पड़ा। लेकिन वे इस असफलता से हताश नहीं हुई और उन्होंने दोबारा से इस एग्जाम की तैयारी (exam preparation) शुरू कर दी। अगले वर्ष यानि कि 2022 में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 66वीं रैंक हासिल कर आईएएस जैसा पद हासिल किया।


कौन हैं कृतिका मिश्रा (Who is Kritika Mishra) 


कृतिका मिश्रा कानपुर, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। उनके पिता का नाम दिवाकर मिश्रा है जो एक इंटर कॉलेज में टीचर हैं। उनकी मां एलआईसी में कार्यरत (working in lic) हैं। कृतिका ने 12वीं एवं स्नातक आर्ट्स विषयों से उत्तीर्ण किया और अभी वे कानपुर यूनिवर्सिटी से पीएचडी (PhD from Kanpur University) कर रही हैं।
 

Maruti की ये धाकड़ कार मिल रही 62000 रुपये सस्ती, बार बार नहीं आता ऐसा मौका


UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं की दी यह सलाह


यूपीएससी की तैयारी (UPSC preparation) कर रहे युवाओं को सलाह देते हुए कृतिका मिश्रा ने बताया कि तैयारी के लिए सबसे जरूरी है सिलेबस का समझना (understanding the syllabus) और उसके अनुसार ही तैयारी को आगे बढ़ाना।

 तैयारी के दौरान अभ्यर्थी पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें और समय-समय पर मॉक टेस्ट अवश्य हल करते रहें। अभ्यर्थियों को ज्यादातर NCERT आधारित पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को खुद के ऊपर काबू रखना अहम है। इस दौरान उन्हें अपना धैर्य रखते हुए नर्वस नहीं होना चाहिए।