News hindi tv

Success Story : पहले प्रयास में इस लड़की ने पास की UPSC परीक्षा, 22 की उम्र में बनीं IFS Officer

Success Story : यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने में जहां ज्यादातर लोगों को सालों लग जाते हैं. वहीं साल 2019 में आईएफएस ऑफिसर बनने वाली मुस्कान जिंदल ने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को क्रैक कर लिया था. वो स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं. आइए उनकी सफलता पर एक नजर डालते हैं.
 | 
Success Story : पहले प्रयास में इस लड़की ने पास की UPSC परीक्षा, 22 की उम्र में बनीं IFS Officer

NEWS HINDI TV, DELHI: पहले अटेम्‍प्‍ट में यूपीएससी की परीक्षा (upsc exam) निकाल देना मजाक नहीं है। फिर उसमें भी ऑल इंडिया लेवल (All India Level) पर 87वीं रैंक ले आना उससे भी कमाल की बात है। हिमाचल प्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाली मुस्कान जिंदल ने वही किया है। 2019 की परीक्षा में उन्‍होंने यह सफलता हासिल की। मुस्‍कान आईएफएस अधिकारी (Muskan IFS officer)  हैं।


 

Success Story: अमेरिका में नौकरी छोड़कर शुरू किया खूद का कारोबार, 30 साल की उम्र में ऐसे बना दी 100 करोड़ की कंपनी

शानदार रहा है अकैडमिक बैकग्राउंड


मुस्कान जिंदल का अकैडमिक बैकग्राउंड (Academic background of Muskaan Jindal बेहद मजबूत रहा है। वह शुरू से सिविल सर्वेंट बनना चाहती थीं। उन्होंने छोटी उम्र से ही अपनी पढ़ाई को दिशा देना शुरू कर दिया था। स्कूल और कॉलेज दोनों में मुस्‍कान का शानदार प्रदर्शन था। 10वीं कक्षा में उनका एवरेज ग्रेड 10 रहा। बिद्दी में उन्‍होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। 12वीं बोर्ड में मुस्‍कान ने 96 फीसदी अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के चंडीगढ़ स्‍थ‍ित एसडी कॉलेज से बी.कॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की। यहां उन्होंने ग्रेजुएशन में 5वीं रैंक हासिल की।


मोबाइल को बनाया तैयारी के लिए हथियार


यूपीएससी के लिए मुस्‍कान की तैयारी में रोजाना न्‍यूजपेपर पढ़ना (read newspaper daily) शामिल था। समसामयिक मामलों से अपडेट रहने के लिए वह ऑनलाइन मटीरियल का इस्‍तेमाल करती थीं। मुस्कान अपनी तैयारी में फोन के इस्‍तेमाल और सोशल मीडिया पर अलग नजरिया रखती हैं। अपनी पूरी तैयारी के दौरान उन्‍होंने साथ में फोन बनाए रखा। लेकिन, इसके इस्‍तेमाल में सेल्‍फ-कंट्रोल की आवश्यकता (need for self-control) पर जोर दिया। किसी भी हाल में अपना ध्‍यान भटकने नहीं दिया।

निरंतरता को दिया सबसे ज्‍यादा तवज्‍जो


मुस्कान की यूपीएससी की प्रिपरेशन में एक बात की खास भूमिका रही। वह थी निरंतरता की। उन्होंने लगातार पढ़ाई के प्रति समर्पण को बनाए रखा। चुनौतियों के बावजूद उन्होंने आगे बढ़ने और प्रतिबद्ध बने रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। परीक्षा पेपर का उत्तर देने के अपने दृष्टिकोण में मुस्कान ने प्रैक्‍टि‍स के महत्व पर फोकस किया। वह इंटरव्‍यू के दौरान संतुलित और ईमानदार आचरण बनाए रखने में विश्वास करती थीं। इन महत्वपूर्ण पहलुओं के बाद उनका मानना था कि कोई भी अपने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर सकता है।

8 March Rashifal : महाशिवरात्रि पर इन राशि वालों कों के घर आएंगी खुशियां, जानिए मेष से मीन राशि वालों तक का कैसा रहेगा आज का दिन

इंस्‍टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स


इंटरव्‍यू के दौरान मुस्कान ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अलग-अलग संस्थानों से मार्गदर्शन लेने की बात स्वीकार की। लेकिन, अपनी सफलता में सेल्‍फ-स्‍टडी की प्राथमिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने लगन से वीकली स्‍टडी टार्गेट तय किए। उनका कड़ाई से पालन किया। अपनी तैयारी के लिए प्रतिदिन लगभग 7 से 8 घंटे समर्पित किए। मुस्‍कान सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 96.1K फॉलोअर्स हैं।