Chhath Puja 2022: हर मनोकामना होगी पूरी! बस छठ पूजा पर करें ये विशेष उपाय
Astro Tips of Chhath: छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ हो चुकी है. वहीं, 29 अक्टूबर को दूसरा दिन यानी कि खरना है. इस चार दिवसीय महापर्व के दौरान माताएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा में कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख-शांति आती है और संतान को बेहतर स्वास्थ्य के साथ दीर्घायु प्राप्त होती है.
Post Office Franchise apply online: पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने का प्रोसेस जानें; मिलेगा मोटा कमीशन
भगवान सूर्य की तस्वीर
खरना वाले दिन सुबह स्नान करने के बाद पूर्व दिशा में मुख करके कुश के आसन पर बैठ जाएं. लकड़ी के पटरे पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान सूर्य का तस्वीर को स्थापित करें. अब उनकी पूजा करते हुए उन्हें गुड़ का भोग लगाएं और लाल फूल चढ़ाएं.
अर्घ्य
छठ पर्व के दूसरे दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद गुड़ और कच्चे चावल को बहते जल में प्रवाहित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से संतान को लंबी आयु प्राप्त होती है. वहीं, जहां आपने छठ की पूजा की है, वहां पर पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठें और रुद्राक्ष की माला से जाप करें.
तांबे का सिक्का
छठ के दिन तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते हुए जल में प्रवाहित करें. इसके साथ ही लाल कपड़े में गेहूं और गुड़ बांधकर दान करें. ऐसा करने से संतान के ऊपर से अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)