News hindi tv

Geeta Updesh आपको ये 5 बातें सफलता की राह तक जल्द ही ले जाएगी, इन्हें अपनाइए

हर इंसान अपनी जिंदगी में सफलता होना चाहता है उसके लिए वह मन लगाकर मेहनत भी करता है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो आपको जल्द ही सफलता की राह तक ले जाएगी। आइए जानते है गीता (geeta) मे लिखी उन पांच बातों के बारे में 
 | 
Geeta Updesh आपको ये 5 बातें सफलता की राह तक जल्द ही ले जाएगी, इन्हें अपनाइए

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Gita Updesh: श्रीमद्भगवत गीता में कुल 18 अध्याय दिए गए हैं और इस महापुराण में महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए धर्म व कर्म के ज्ञान का पूरा संकलन है. (Shri Krishna ke updesh) विद्वानों के अनुसार गीता में दिए गए उपदेश मनुष्यों को जीवन में आ रही दुविधाओं से पार पाने का तरीका बताते हैं. कहा जाता है कि गीता के उपदेशों का (krishna ne arjun ko diya gyan) पालन करने से मनुष्य को जीवन में कभी निराशा हासिल नहीं होती. आज हम आपको गीता के ऐसे ही 5 उपदेशों के बारे मं जानकारी दे रहे हैं जिनका अनुसरण कर आप हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं.

Ambience Mall : इस बड़े मॉल की होगी नीलामी! जानिए क्या है वजह


क्रोध कर रखें काबू
गीता में दिए गए उपदेश के अनुसार जो व्यक्ति अपने क्रोध पर काबू नहीं रख सकता है वह कभी सफल नहीं हो पाता. ऐसे व्यक्ति क्रोध में आकर अपना सबकुछ खो बैठते हैं और गलत कार्य कर देते हैं. क्योंकि क्रोध में व्यक्ति सही गलत की समझ भूल जाता है. इसलिए कभी भी क्रोध को खुद पर हावी न होने दें.

ये खबर भी पढ़ें : Maruti की इन तीन कारों की बढ़ी डिमांड, एक महीने में इतनी कारों की हुई सेल

सकारात्मक सोच है जरूरी
गीता के अनुसार मनुष्य को हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. क्योंकि सकारात्मक सोच होने पर आप कभी निराश नहीं होंगे और परेशानी के समय शांत दिमाग से उसका हल निकाल सकेंगे. 

इसे भी देखें : Electric Car : ओला की इलेक्ट्रिक कार इस दिन होगी लांच, CEO ने किया ट्विट


मन पर करें नियंत्रण
गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया था कि अपने मन को काबू में रखें. जिस व्यक्ति ने मन पर काबू पा लिया वह बेकार की चिंताओं और इच्छाओं से दूर रहता है. साथ ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर फोकस रखता है.

करें आत्म मंथन
गीता के अनुसार मनुष्य को आत्म मंथन अवश्य करना चाहिए. ताकि वह सही गलत की पहचान कर सके और सही रास्ते का चुनाव कर सके. भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार एक व्यक्ति को खुद से बेहतर कोई ज्ञान नहीं दे सकता. इसलिए मनुष्य को समय-समय पर अपना आंकलन भी करना चाहिए.

ये भी जानिये : Royal Enfield Hunter 350 मार्केट में लॉन्च होने वाली है यह बाइक, जानिए कीमत

फल पर नहीं, कर्म पर दें ध्यान
गीता का यह उपदेश तो सभी की जुबां पर रहता है कि मनुष्य को फल की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि कर्म पर ध्यान देना चाहिए. हम जैसा कर्म करेंगे वैसा ही फल भी भोगेंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. HINDI NEWS TV इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.