News hindi tv

Palmistry Lucky Line: हाथ की रेखाएं बताती हैं किस्मत? ऐसी रेखा हो तो 25 की उम्र के बाद ही चमक जाती है किस्‍मत!

Palmistry Luck Line in Hindi: हथेली में शुभ रेखाओं का होना जीवन संवार देता है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार कुछ रेखाएं और चिह्न तो ऐसे होते हैं, वे व्‍यक्ति को 25 साल की उम्र के बाद ही खूब पैसा-शोहरत दिला देते हैं. 
 | 
Hand

हथेली में शुभ रेखाएं और चिह्न: हस्‍तरेखा शास्‍त्र व्‍यक्ति के करियर, सेहत, आर्थिक स्थिति, विवाह से जुड़ी तमाम बातें बता देता है. इससे पता चल जाता है कि व्‍यक्ति कैसा जीवन जिएगा. ये रेखाएं बताती हैं कि व्‍यक्ति कितना सफल होगा या धनवान बनेगा. कुछ रेखाएं, चिह्न तो ऐसे होते हैं जो बहुत कम उम्र में ही सफलता और पैसा दिलाते हैं. आज हम ऐसे ही शुभ रेखाओं और स्थितियों के बारे में बात करते हैं जो व्‍यक्ति को 25 से 30 साल की उम्र में ही बेशुमार दौलत-शोहरत दे देते हैं, भले ही उनका बचपन कितनी भी गरीबी और संघर्षों में क्‍यों न बीता हो.

Pitr Paksha: इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, ऐसे सपने दिखे तो हो जाएं सतर्क!

 

कम उम्र में ही बेशुमार-दौलत शोहरत दिलाती हैं ऐसी रेखाएं 

- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि हथेली में जीवन रेखा गोल हो और शुक्र पर्वत पर तिल हो तो ऐसे जातक की किस्‍मत 25 साल की उम्र के बाद चमक जाती है. ऐसे जातक तेजी से सफल होते हैं और खूब दौलत-शोहरत कमाते हैं. 

Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के सयम ये साव‌धानियां जरूरी, भूलकर भी न करें यह काम

- यदि व्‍यक्ति की सभी उंगलियां सीधी हों और बराबर भी हों तो ऐसा व्यक्ति कम उम्र में ही खूब अमीर बन जाता है, भले ही वह कितने भी गरीब परिवार में जन्‍मा हो. 

- जिन लोगों का हाथ भारी हो, उंगलियां सीधी हों और भाग्‍य रेखा अच्‍छी हो, ऐसे जातक भी बहुत भाग्‍यवान होते हैं. इन लोगों को अचानक खूब पैसा मिलता है. 

Saudi Arabia: सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था ने दुनिया को चौंकाया, पढ़ें ये रिपोर्ट

- जिन लोगों की भाग्‍य रेखा अच्‍छी हो और शनि एवं बुध पर्वत भी शुभ हों ऐसे जातक अपनी मेहनत और बुद्धिमत्‍ता की दम पर बहुत कम उम्र में ही अमीर बन जाते हैं. वे खूब ख्‍याति भी पाते हैं. 

- जिन लोगों के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर शनि पर्वत तक जाए या जीवन रेखा शनि रेखा से मिल जाए, ऐसे जातक को कभी पैसों की कमी नहीं होती है. वे अमीर और बहुत हिम्‍मत वाले लोग होते हैं. वे किसी भी स्थिति में घबराते नहीं हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)