Relationship Tips: लड़के शादी से पहले ये काम जरूर कर लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है
Every Man Must Do Before Getting Married: शादी से पहले कई बार यंग एक के लड़कों को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया जाता क्योंकि लोग समझते हैं कि इसमें मैच्यूरिटी नहीं आई होगी. जाहिर सी बात है कि शादी के बाद लड़कों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है और जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने लगता है. इसलिए शादी से पहले कुछ ख्वाहिशों और जरूर कामों को पूरा कर लेना चाहिए जिससे आगे की जिंदगी आसान बन जाएगी. आइए जानते हैं शादी ये पहले लड़कों को कौन-कौन से काम करने चाहिए.
Post Office Franchise apply online: पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने का प्रोसेस जानें; मिलेगा मोटा कमीशन
शादी से पहले लड़के करें ये काम
सेविंग कर लें
शादी से पहले आप चाहे नौकरी करें या व्यापार, ये कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा करके फाइनेंशियल तौर पर स्ट्रॉन्ग हो जाए. यही सेविंग शादी के बाद या मैरिज के वक्त काम आएगी क्योंकि जब आप सिंगल से डबल होते हैं तो अचानक कई जरूरतें पैदा हो जाती हैं. ऐसे में जमा किए गए पैसे काफी काम आते हैं.
शौक करें पूरे
कुछ लोगों को माउंटेनियरिंग, वर्ल्ड टूर, नई भाषा सीखने और तमाम तरह के शौक होते हैं, कोशिश करें कि शादी से पहले अपने ज्यादातर शौक पूरे कर लें, क्योंकि मैरिज होने के बाद आपको परिवार से फुर्सत कम मिलती है और फिर अधूरी ख्वाहिश हमें बार-बार गिल्ट का अहसास कराती हैं.
ग्रूमिंग पर ध्यान दें
लड़कियां तो अपने लुक को लेकर काफी कॉन्शियस रहती है, लेकिन कुछ लड़के अपनी ग्रूमिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लड़कियों को भी अच्छे दिखने वाले लड़के पसंद आते हैं इससे न सिर्फ आपको पसंदीदा लाइफ पार्टनर मिल सकती है, बल्कि आपका कॉन्फि़डेंस भी काफी बढ़ता है.
EPF Interest Diwali: PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर! दिवाली पर अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा?
अकेले रहने की आदत डालें
शादी से पहले आप स्कूल-कॉलेज के हॉस्टल में रूम पार्टनर के साथ जरूर रहे होंगे, इस दौरान आपको नए लोगों के साथ कैसे रहना है पता चल गया होगा, लेकिन कई बार अकेले रहने पर भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. शादी के बाद कई मौके ऐसे आते हैं जब नौकरी या वाइफ की प्रेग्नेंसी की वजह से आपको अलग रहना पड़ता है, ऐसे में अकेले रहने का स्किल आपके काफी काम आता है.