News hindi tv

Shani ke Upay: ऐसे मनाएं शनि भगवान को राजी, जॉब-बिजनेस में नहीं हो रही तरक्‍की तो मिलेगा लाभ

How to please Shani Dev:न्याय के देवता शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों के आधार पर फल देते हैं. यदि शनि नाराज हो जाएं तो जीवन में तरक्‍की रुक जाती है. शनि को प्रसन्‍न करने के ये उपाय बहुत राहत देंगे. 
 | 
Shani Dev

Shani Dev Ke Mantra Upay: शनि की टेढ़ी नजर कंगाल कर देती है, वहीं शनि की कृपा राजा बना देती है. शनि की महादशा, साढ़े साती, ढैय्या चल रही हो तो जातक को कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए. इन उपायों से शनि देव प्रसन्‍न होते हैं और जीवन के कष्‍ट कम होते हैं. आइए आज शनि के प्रकोप से राहत पाने के प्रभावी उपाय जानते हैं.

Post Office Franchise apply online: पोस्‍ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने का प्रोसेस जानें; मिलेगा मोटा कमीशन

 

तरक्‍की पाने के उपाय 

बिजनेस की मंदी दूर करने का उपाय: बिजनेस में मंदी हो तो तरक्‍की पाने के लिए शनि देव के मंत्र 'शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः' का रोज 11 बार जाप करें. जाप के समय उड़द के दाने अपने पास रखें और उन्‍हें शनि देव का ध्‍यान करते हुए अर्पित करते जाएं. फिर इन्‍हें बहते पानी में प्रवाहित कर दें. बिजनेस की तरक्‍की में आ रही सारी बाधाएं दूर होंगी. 

कोर्ट में जीत पाने का उपाय: यदि कोर्ट कोई मामला नहीं सुलझ पा रहा है तो कोर्ट की पेशी पर जाते समय शनिदेव के 'ऊँ शं शं शन्यै नमः.' मंत्र का 21 बार जाप करके घर से निकलें. इससे जल्‍द ही आपको जीत मिलेगी. 

बुरी नजर से बचाव का उपाय: यदि बुरी नजर के कारण घर के लोगों की तरक्‍की नहीं हो रही है. धन हानि हो रही है तो सुबह स्नान के बाद ऊँ श्रीं शं श्रीं शनैश्चराय नमः' मंत्र का 31 बार जाप करें. फिर एक नीला फूल गंदे नाले में बहा दें. राहत मिलेगी और तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे. 

EPF Interest Diwali: PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर! दिवाली पर अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा?

कष्‍टों से राहत पाने का उपाय: यदि जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आ रही हों तो छाया दान करें. इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल और कटोरी को शनि मंदिर में रख आएं. 

ऑफिस में अपना प्रभाव बढ़ाने का उपाय: रोज शनिदेव के 'शं ऊँ शं नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे आपका दबदबा बढ़ेगा. साथ ही नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. 

धन पाने का उपाय: हर शनिवार को 'ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें. आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जायेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)