News hindi tv

Horoscope : इस राशि वालों में होता है ये खास गुण, सफलता से हर कार्य करते हैं पूरा

Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह कई ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करते हैं. इस दौरान तीन राशि के जातकों के साहस और सम्मान में वृद्धि होगी. हर राशि के लोग एक-दूसरे से इसी वजह से अलग तरह के होते हैं.

 | 
Horoscope : इस राशि वालों में होता है ये खास गुण, सफलता से हर कार्य करते हैं पूरा

NEWS HINDI TV, DELHI : जन्म के नक्षत्र और राशि के अनुसार ही किसी भी व्यक्ति के कर्म और उनका फल निर्धारित हो जाता है. राशियां ही किसी के व्यक्तित्व और स्वभाव को तय करती हैं, उसकी आर्थिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति के साथ ही करियर, सेहत आदि भी बताती हैं. आइए जानते हैं कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का स्वभाव, व्यक्तित्व और जीवन कैसा रहता है.

 

कर्क: कर्क राशि के लोग भावनात्मक, सहानुभूतिपूर्ण और परिवार केंद्रित होते हैं. यह अपने घर और परिवार के प्रति गहराई से समर्पित होते हैं. घर वालों के सुख दुख की पूरी चिंता करते हैं. इतना ही नहीं यह दूसरों की देखभाल करके सुख और शांति महसूस करते हैं. इनमें अत्यधिक संवेदनशीलता रहती है और दूसरों को तकलीफ में देख कर उसकी सेवा को तत्पर हो जाते हैं. अक्सर भावुक होने के कारण यह भावनाओं में बह जाते हैं इसलिए इन्हें अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता होती है.


सिंह: सिंह राशि वाले आत्मविश्वासी, शानदार और उद्यमी होते हैं. यह स्वतंत्र विचारों के होते हैं. किसी के अधीन रहना नहीं पसंद करते हैं. सामान्यतः यह अपने जीवन में उच्च स्थितियों की खोज करते हैं. इस कारण यह साहसी होते हैं और अक्सर अपनी भूमिका के साथ अपने आत्मविश्वास को दिखाते रहते हैं. यह स्वाभिमानी होते हैं, लेकिन इसके साथ ही इन्हें अपनी प्रशंसा सुनना पसंद होता है. धैर्यशीलता भी इनका एक गुण है. नेतृत्व क्षमता के साथ ही अपने काम को(Cancer Confident) सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम होते हैं, तो वहीं कभी कभी इनमें अहंकार आ जाता है वर्ना यह अपने लोगों के बीच बहुत ही प्रिय होते हैं. 

कन्या: कन्या राशि के लोग कामकाजी होते हैं. किसी भी कार्य को डिटेल में जाकर करते हैं, लेकिन इसके पहले यह उसकी सटीक योजना तैयार कर लेते हैं. जो भी कार्य हो उसे पूरी गंभीरता से करते हैं. कन्या राशि वाले बहुत ही आलोचनात्मक और आत्मनिरीक्षण सील होते हैं. इनकी दृष्टि बहुत ही सूक्ष्म होती है, समझदार होने के साथ ही दूसरों की सेवा करने की प्रवृत्ति रहती है. कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से करने में महारत हासिल होने के साथ ही इन्हें विवेचना के प्रति प्रेम रहता है. इन लोगों को अपनी खामियों को ठीक से समझना चाहिए ताकि उन्हें ठीक कर आत्मसम्मान का बैलेंस बना सकें.