Rashifal : इन राशि वालों का आज का दिन होगा बेहद मंगल, जानिए अपना आज का राशिफल
NEWS HINDI TV, DELHI: Daily Horoscope : रविवार को मेष राशि के लोगों को ऑफिस के किसी बड़े प्रोजेक्ट में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. वहीं, तुला राशि के युवा वर्ग आज के दिन उमंग और उत्साह से भरपूर रहेंगे, जिससे दूसरे कामों में भी आपका मन लगेगा.
मेष- मेष राशि के लोगों को ऑफिस के किसी बड़े प्रोजेक्ट में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा, सीनियर्स के सहयोग का यह अर्थ नहीं कि आप कार्य में ढीले हो जाएं, मेहनत कम न होने पाएं इस बात का खास ध्यान रखना होगा. युवाओं को गुस्से पर काबू करने की जरूरत है, अन्यथा उनका क्रोध उन्हीं का बड़ा नुकसान करा सकता है. जीवनसाथी या पार्टनर का आप पर भरोसा बना रहें, ऐसा कोई भी काम न करें जिससे उनके और आपके संबंध खराब हो. ग्रहों की स्थिति (planetary positions) को देखते हुए दुर्घटना हो सकती है, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतें.
वृष - वृष राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर कार्य में एक्टिवनेस लानी होगी, साथ ही अपने कार्य के प्रदर्शन में सजगता भी रखनी होगी, क्योंकि यही गुण उन्हें सफलता तक ले जाने में मदद करेगा. घर से दूर रह रहे युवाओं को पुराने मित्रों और परिजनों से मिलने का मौका मिलेगा, इससे मन प्रसन्न होगा. जीवनसंगिनी की सेहत में गिरावट आने की आशंका लग रही है, जिसका कारण कहीं न कहीं मानसिक तनाव है. स्वास्थ्य को लेकर नाक में इन्फेक्शन संभव है, इसलिए धूल मिट्टी वाली जगह में जाने से पहले मास्क पहनना बिल्कुल भी न भूलें.
मिथुन - इस राशि के लोगों की दिन की शुरुआत चुनौतियों के साथ हो सकती है जिसके लिए आपको भरपूर धैर्य और साहस की जरूरत पड़ सकती है. युवा वर्ग के लिए उपयुक्त होगा कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग जब भी करें संभलकर करें, साथ ही जोश में आकर अधिक खरीदारी करने से भी बचें. घरेलू कामकाज आज के दिन ज्यादा बढ़ सकते हैं, जिसे पूरा करने में पार्टनर का भी पूरा सहयोग मिलेगा. सेहत की बात करें तो मौसम की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, बदलते मौसम के साथ अपनी दिनचर्या में भी बदलाव लाने के प्रयास करें.
कर्क - कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के हाथ में आज कोई नया प्रोजेक्ट आ सकता है, जिसे आपको पूरी सतर्कता और समर्पण के साथ काम करना होगा. युवाओं को खुद को साबित करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है, जिसे करने में आपको घबराना नहीं चाहिए. यदि आप घर के मुखिया हैं तो घर में अनुशासन बनाए रखने का काम भी आपका ही है, इसके साथ ही बच्चों को नैतिकता का पाठ भी पढ़ाते रहें नहीं तो बच्चों में संस्कार की कमी हो सकती है. सेहत संबंधित मामलों में खुद को बीमार मानकर बिस्तर पकड़ लेने से तकलीफ और बढ़ेगी, हिम्मत बांधते हुए अपना लगकर इलाज करें.
सिंह - इस राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर आज थोड़ा सजग हो कर काम करना होगा क्योंकि विरोधियों की साजिश का डर दिखाई दे रहा है. कोई भी विवाद आपका काम डिस्टर्ब कर सकता है. युवा खुद के ज्ञान को अपडेट करते रहें साथ ही दिनचर्या को भी व्यवस्थित करें. घर की साफ सफाई के काम की शुरुआत आपको कर देनी चाहिए, तभी आप त्योहार तक काम से फ्री हो सकेंगे नहीं तो ऐन वक्त तक आप सफाई ही में व्यस्त रहेंगे और त्योहार ठीक से नहीं मना सकेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से छोटी-मोटी परेशानियों को इग्नोर करने से बचें, परेशानी छोटी ही क्यों न हो डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें.
कन्या - कन्या राशि के लोगों के लिए नौकरी और कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम पूरे करने के लिए भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी. युवा वर्ग महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले आम राय बनाने की कोशिश करें. घर परिवार की छोटी छोटी बातों को तूल देने के बजाय उसे इग्नोर करना सीखे, अन्यथा घरेलू विवादों को बढ़ने में समय नहीं लगेगा जिससे परिवार का वातावरण ही खराब होगा. जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है, उन्हें इसे समय समय पर इसे मॉनीटर भी करते रहना चाहिए.
तुला - इस राशि के इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे, जिसे आपको भुनाने का प्रयास करना चाहिए. इन अवसरों को छोड़ना ठीक नहीं होगा. आज के दिन युवा वर्ग उमंग और उत्साह से भरपूर रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर काम में भी मन लगेगा. संतान के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बचत योजना बनाना शुरू कर दें, तभी आप उसके करियर के लिए कुछ धनराशि एकत्र कर सकेंगे. सेहत में खानपान को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि खानपान की लापरवाही शारीरिक कमजोरी के रूप में उभरकर सामने आ सकती है. पौष्टिक आहार न लेने से कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं.
वृश्चिक - वृश्चिक राशि के जो लोग नौकरी में बदलाव का विचार बना रहे हैं वह कोशिश करते रहें क्योंकि उन्हें जल्दी ही अच्छी उपलब्धि मिल सकती है. प्रेमी युगल आपसी तालमेल बनाकर चलें, मुलाकात न सही लेकिन बातचीत करते रहें जिससे संबंध अच्छे बने रहें, संबंधों में संवादहीनता नहीं होनी चाहिए. पारिवारिक सदस्यों में एकता रखें. जिससे अन्य परिवार के लिए एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत हो सके. जिन लोगों का वजन तेजी से बढ़ रहा है, उन्हें एक बार अपना थायराइड चेक करा लेना चाहिए, क्योंकि आपको थायराइड होने की आशंका है.
धनु - इस राशि के लोग ऑफिस में लोगों से विवाद होने पर बात को तूल न दें वरना बात बिगड़ने के साथ नियंत्रण की स्थिति से बाहर जा सकती है. युवाओं का ऊर्जा और गर्मजोशी से भरा व्यवहार उनके कार्यों को और सरल कर देगा. यदि पति-पत्नी दोनों ही आजीविका के क्षेत्र में एक्टिव हैं तो परिवार को समय देने की भी जिम्मेदारी भी आपकी है, इसे ईमानदारी से निभाने का प्रयास करें. स्वास्थ्य में मांसपेशियों की दिक्कतें घेर सकती हैं. फिजियोथेरेपिस्ट या आयुर्वेदिक उपायों का प्रयोग सार्थक रहेगा
मकर - मकर राशि के लोग समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें क्योंकि दिन की शुरुआत में जो समस्याएं दिखेंगी वह दिन के अंत तक सामान्य होती दिखाई दे रही हैं. युवा गैर कानूनी कार्यों से खुद को दूर रखें, अन्यथा फंसने के बाद पछताने के सिवा आपके पास कुछ नहीं रहेगा, पहले से ही सचेत रहें तो अच्छा होगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, ऐसे में सूझ-बूझ के साथ इनका निर्वाह करना होगा. जिन लोगों को स्वास्थ्य गड़बड़ चल रहा है, उन्हें डॉक्टर के बताए एहतियात का पालन सख्ती से करना होगा, तभी स्वास्थ्य में सुधार जल्दी हो सकेगा.
कुंभ - कुंभ राशि के लोगों के ऊपर आज के दिन ऑफिशियल कार्य को लेकर कुछ मानसिक तनाव रहने वाला है. युवाओं को कार्यों को टालने की आदत में बदलाव लाना होगा, कार्यों को समय पर नहीं निपटाने का प्रयास करें. घर के बाहर जाने से पहले बड़े बुजुर्गों को प्रणाम करके ही निकले, साथ ही पितरों को प्रणाम करें, उनका आशीर्वाद आपके लिए महत्वपूर्ण है. हेल्थ में जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, उन्हें हल्के सादे और पौष्टिक आहार को शामिल करना चाहिए.
मीन - मीन राशि के लोगों के कार्यस्थल में ऑफिशियल गलतियों का ठीकरा उनके माथे पर फोड़ा जा सकता है, इसलिए पूरी गंभीरता से काम करें. युवाओं के लिए देवी उपासना के साथ हनुमान जी की पूजा करना लाभकारी होगा. सुबह स्नानादि के बाद देवी को नमस्कार जरूर करें. आपको अपनी बहन और मौसी से लाभ मिलेगा तो वहीं घर में किसी के साथ कटु शब्दों का प्रयोग न करें. आपके कटु वचन दूसरों के दिल को पीड़ा पहुंचा सकते हैं. सेहत को लेकर अल्सर के रोगियों को थोड़ा अलर्ट रहते हुए तेल-मसाले वाले खाने से दूरी बना लेनी चाहिए. ताजा और पौष्टिक खाना लें. फलों की मात्रा को भी बढ़ाना चाहिए.