Numerology : प्यार में धोखा खाते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, हमेशा टूटता है दिल
Mulank 3 Numerology : अंक ज्योतिष ज्योतिष शास्त्र का एक भाग है। इसकी सहायता से किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के अनुसार भविष्यवाणी की जाती है, ऐसे में आज हम अंक ज्योतिष में ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जन्मे लोगों का हमेशा टूटता है दिल...
NEWS HINDI TV, DELHI : कई लोगों की जिंदगी में ऐसा होता है कि उनके द्वारा अपनी तरफ से पूरी वफादारी निभाने के बाद भी उन्हें प्यार में धोखा (Betrayal in love) मिलता है। जो जिंदगी भर उनके लिए दर्द देकर जाता है। ऐसे में आज हम अंक ज्योतिष (Numerology) में ऐसे मूलांक की बात करने जा रहे हैं जिसमें जन्मे लेने वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने की संभावना रहती है। चलिए जानते हैं कौन सा है वो मूलांक जिसमें जन्में लोगों को प्यार में धोखा मिलता है।
मूलांक 3 अंक ज्योतिष (Mulank 3 Numerology)
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो तो उसका मूलांक 3 होता है। ज्योतिष के अनुसार इन जातकों का राशि स्वामी गृह बृहस्पति होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार वैसे तो इन लोगों में कई सारी विशेषताएं होती हैं। जीवन में धन-दौलत शोहरत तो बहुत कमाते हैं लेकिन प्यार के मामले में इनकी किस्मत कमजोर होती है। इन्हें प्यार में अक्सर धोखा मिलता है। यही कारण है कि इनकी जिंदगी में एक से अधिक विवाह के योग बनते हैं।
आइए जानते हैं मूलांक 3 के जातकों की खासियत।
मूलांक 3 वाले प्यार में होते हैं असफल
इस राशि के लोग बहुत ही मेहनती और साहस होते हैं, पर लव लाइफ इनकी धोखे भरी है। यही कारण है कि इनके रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चलते। यदि इनकी लव मैरिज हो भी जाए तो इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चलता। यही वजह है कि इनकी लाइफ में दो शादियों के योग बनते हैं।
मूलांक 3 वाले नहीं लेते एहसान
मूलांक 3 (Mulank 3 Numerology) वालों की खासियत होती है कि ये लोग किसी का अहसान नहीं लेते। इतना ही इन्हें किसी के आगे झुकना ही नहीं। इन्हें अपने आपसी रिश्ते में किसी भी दखंलअंदाजी भी बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनके रिश्ते टूटने की वजह एक ये भी बनता है।
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। NEWS HINDI TV, DELHI इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।