Numerology : आलीशान जिंदगी जीने के शौकीन होते हैं इस डेट ऑफ बर्थ वाली महिलाएं और पुरूष
NEWS HINDI TV, DELHI : अंक ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 और 24 होती है उनका मूलांक 6 माना जाता है. इस मूलांक के लोगों पर धन और वैभव के कारक ग्रह शुक्र का प्रभाव रहता है. शुक्र की कृपा से ही इस मूलांक वाले लोगों के पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती. ये मेहनत करके अपने लिए ढेर सारा धन एकत्रित करने में सफल रहते हैं. हालांकि ये हद से ज्यादा खर्चीले भी होते हैं. लेकिन इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती. इन्हें लग्जरी चीजें पसंद आती हैं.
मूलांक 6 वाले लोग अत्याधिक बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. ये अपनी बौद्धिक क्षमता और मेहनत के दम पर लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. इन्हें जीवन में तमाम सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं. ये अपनी जिंदगी एक तरह से राजा महाराजाओं की तरह जीते हैं. इन्हें महंगी वस्तुओं की खरीदारी करने का काफी शौक होता है. ये हमेशा बन ठनकर रहते हैं. जिस वजह से कोई भी इनकी तरफ काफी जल्दी आकर्षित हो जाता है. ये अपनी साज सज्जा पर विशेष ध्यान देते हैं.
इनका अधिकतर पैसा अपने ऊपर ही खर्च होता है. ये अपनी सुख सुविधाओं के साथ जरा सा भी समझौता नहीं करते. ये शानदार जिंदगी जीने के लिए खूब पैसा कमाते हैं. इनकी हर जगह एक अलग पहचान होती है. ये अपने दम पर एक अच्छा मुकाम हासिल करने में सफल रहते हैं. ये अपनी वास्तविक उम्र से हमेशा छोटे प्रतीत होते हैं. संगीत और कला में इनकी गहरी रुचि होती है. इनकी निर्णय लेने की क्षमता थोड़ी कमजोर होती है.
इस मूलांक के लोगों के चेहरे पर एक अलग ही चमक देखने को मिलती है. ये हर जगह खुशियां बिखरते नजर आते हैं. ये अत्याधिक मेहनती होते हैं. जीवन में आने वाली चुनौतियों से बिल्कुल भी घबराते नहीं हैं. ये नौकरी और व्यापार दोनों ही अच्छे से कर सकते हैं. इन्हें जो काम मिलता है ये उसमें महारत हासिल कर लेते हैं. इनकी लव लाइफ तनाव भरी रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि न्यूज हिंदी टीवी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.