News hindi tv

गले में काला धागा बांधने से दूर हो जाती है ये परेशानियां, जानिए इसके 5 चमत्कारी फायदे

हिंदु धर्म में बुरी नजर को लेकर काले धागे की बहुत मान्यता हैं। इसी को लेकर हम आपको बताने जा रहे हैं कि गले में काला धागा बांधना से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं। दरअसल, इससे बुरी बला दुर हो जाती हैं....
 | 
गले में काला धागा बांधने से दूर हो जाती है ये परेशानियां, जानिए इसके 5 चमत्कारी फायदे

NEWS HINDI TV, DELHI: लोगों को बूरी नजर लगाने पर काले धागे को बांध लेते हैं जिससे उनको बुरी बला से बचाया जा सके. कई लोग शनि के दोष को दूर करने के लिए भी काले धागे को पहना जाता है.आपको बाताते हैं की काला धागा गले पर पहनने से चमत्कारी फायदे.

बुरी नजर -

गले पर आपके काले धागा होता है तो लोगों की या किसी की भी बूरी नजर आपको नहीं लगती है. आपकी काफी परेशानियों को भी दूर करने के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है.

बुरे विचारों से मुक्ति -

इसको पहनने से बुरे विचारों से भी मुक्ति मिल सकती है इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो आपको इसको जरूर पहनना चाहिए.

बच्चें की तबीयत -

अगर आपके बच्चें की तबीयत काफी ज्यादा औऱ बार-बार तबीयत खराब होती है तो भी आपको काले धागे को बांधना चाहिए. नकारात्मक चीजें आपको बार-बार परेशान कर रही है तो भी आपको ये पहनना चाहिए. इससे आपके अंदर गंदे विचार नहीं आएंगे.

आने वाला खतरा -

काले में काला धागा पहनने से आने वाले खतरे को रोका जा सकता है इसलिए आपको जरूर ही पहनना चाहिए.